भारतीय सीमा में दाखिल हुआ Pakistani Drone, तरनतारन में BSF ने किया जब्त; ढाई किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद
पंजाब के तरनतारन जिले के कलसियां खुर्द इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया है। पाकिस्तान की ओर से रात को ड्रोन के माध्यम से भारत में ढाई किलो से ज्यादा हेरोइन की खेप भेजी गई जिसको बीएसएफ के जवानों ने बीओपी कलसियां के पास बरामद कर लिया है। ड्रोन पर बीएसएफ के जवानों ने आठ राउंड फायर किए जिसके बाद सर्च अभियान चलाया गया।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। Pakistani Drone Recovered in Tarantaran: आर्थिक मंदी की मार झेल रहा पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है। वह भारत में निगरानी रखने और नशा तस्करी करने के लिए बार-बार ड्रोन भेज रहा है। वहीं, आज फिर से पंजाब के तरनतारन जिले के कलसियां खुर्द इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया है।
कलसियां के पास बरामद किया गया ड्रोन
पाकिस्तान की ओर से रात को ड्रोन के माध्यम से भारत में हेरोइन की खेप भेजी गई जिसको बीएसएफ के जवानों ने बीओपी कलसियां के पास बरामद कर लिया है।
भारत पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने रात को पुलिस थाना खालडा में आती बीओपी पोस्ट कलसिया पर तैनाती दौरान भारत में दाखिल होते ड्रोन को देखा था। ड्रोन पर बीएसएफ के जवानों ने आठ राउंड फायर किए जिसके बाद सर्च अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें- Punjab: इस यूनिवर्सिटी से अब छात्र ले सकेंगे ऑनलाइन MBA की डिग्री, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया और आखिरी तिथि
ढाई किलो हेरोइन की खेप बरामद
सर्च अभियान दौरान उक्त ड्रोन को खेतों से बरामद कर लिया गया। ड्रोन के साथ दो किलो 520 ग्राम हेरोइन की खेप बंधी हुई थी। इस बाबत जानकारी देते डीएसपी प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर (मॉडल - डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके) चीन में बना है और बरामद नशीले पदार्थों का कुल वजन दो किलो 520 ग्राम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।