Punjab News: पाकिस्तान ने भेजे चार ड्रोन, BSF ने नाकाम की घुसपैठ; हथियार और हेरोइन बरामद
पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिशों को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया। रविवार रात अलग-अलग क्षेत्रों से भेजे गए चार ड्रोन बरामद किए गए। इसके अलावा एक विदेशी पिस्तौल मैगजीन और हेरोइन भी मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में अक्सर घुसपैठ का प्रयास किया जाता है। सीमा पर तैनात बीएसएफ द्वारा ऐसे कई मंसूबे लगातार फेल किए जाते हैं।
रविवार की रात को पाक द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से भारत की ओर चार ड्रोन भेजे गए। बीएसएफ की चौकसी के चलते चारों ड्रोन बरामद कर लिए गए। इसके अलावा एक विदेशी पिस्टल, मैगजीन, एक किलो 150 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार की रात को 9.35 बजे जिला अमृतसर की हदूद में पड़ती अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास तीन छोटे आकार के ड्रोन, एक विदेशी पिस्टल, मैगजीन व हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए गए। इसी तरह तरनतारन के गांव डल के खेत से एक ड्रोन बरामद किया गया।
यह बरामदगी सोमवार की सुबह सर्च अभियान के दौरान की गई। चारों ड्रोन, पिस्टल व हेरोइन की खेप को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उक्त पिस्टल व हेरोइन की खेप कहां पहुंचाई जानी थी। फिलहाल अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।