'विपक्ष की जमानत होगी जब्त', CM भगवंत मान बोले- दर्ज करेंगे शानदार जीत; AAP उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण आप तरनतारन उपचुनाव में जीतेगी। उन्होंने विपक्ष पर राज्य के संसाधनों को लूटने का आरोप लगाया। मान ने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार कर रही है और युवाओं को नौकरियाँ दे रही है। उन्होंने 'नो पावर कट पंजाब' परियोजना का भी उल्लेख किया।
-1760712354108.webp)
CM भगवंत मान बोले- दर्ज करेंगे शानदार जीत। जागरण फोटो
डिजिटल डेस्क, तरनतारन। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार की जनहितैषी और विकासमुखी नीतियों के कारण आम आदमी पार्टी तरन तारन उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज करेगी और विपक्ष की जमानतें जब्त होंगी।
नामांकन दाखिल करने के लिए आयोजित रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि वे पार्टी प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू के लिए व्यक्तिगत रूप से वोट मांगेंगे क्योंकि राज्य सरकार ने जनकल्याण और समग्र विकास के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता इन नीतियों के आधार पर पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी।
मुख्यमंत्री ने विपक्षी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थों के लिए राज्य के संसाधनों को लूटा। जब पंजाब बेरोज़गारी, ब्रेन ड्रेन, भ्रष्टाचार जैसी चुनौतियों से जूझ रहा था, तब ये नेता अवैध रूप से पैसा कमाने में लगे थे। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने जनता और राज्य की कीमत पर अपने महल और साम्राज्य खड़े किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नेताओं ने पंजाब और नई पीढ़ियों के भविष्य के रास्ते में कांटे बो दिए हैं। स्वार्थी राजनीति के कारण राज्य को संकट में डाल दिया गया और इतिहास इन्हें इस अपराध के लिए कभी माफ नहीं करेगा।
उन्होंने दोहराया कि जनता का एक-एक पैसा लूटने वालों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। सरकार सभी भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों पर कड़े कानूनी कदम उठाएगी।
पिछली सरकारों ने पंजाब लूटा है। इनके नेताओं को ख़ुद नहीं पता होता कि ये आजकल किस पार्टी की तरफ़ से बोल रहे हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) October 17, 2025
ये आजकल समाज को बाँटने वाले बयान दे रहे हैं जबकि पंजाब को स्कूल-अस्पताल और रोजगार चाहिए।
हम 55,000 सरकारी नौकरियां दे चुके हैं। 90% घरों के बिजली के बिल Zero आते हैं।… pic.twitter.com/vWLSupG5Tn
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और अकाली दल पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने राजनीतिक हितों के लिए राज्य में गैंगस्टरों को संरक्षण दिया। उन्होंने कहा कि ये गैंगस्टर पनपे नहीं है बल्कि पहले की सरकारों ने इन युवाओं को बंदूकें थमाकर अपने मकसद के लिए इस्तेमाल किया।
मान ने कहा कि पारंपरिक राजनीतिक दल इस बात से जलते हैं कि एक आम आदमी का बेटा आज राज्य को ईमानदारी से चला रहा है। जनता ने इन पारंपरिक दलों से भरोसा खो दिया है जो पंजाब विरोधी नीतियों पर चलते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन दलों ने श्री हरमंदिर साहिब पर हमला करने जैसी गलती की, उन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नेताओं की जेबें ‘एकतरफा रास्ता’ हैं — वे केवल पैसा लेते हैं, जनता को कुछ नहीं देते। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल लोगों में गुरुद्वारों की गोलक से पैसा बांटते हैं, न कि अपने व्यवसाय ‘डबवाली ट्रांसपोर्ट’ या ‘सुख विलास’ से।
सुखबीर के किसान होने के दावे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वे बताएं कि कुछ एकड़ ज़मीन से ट्रांसपोर्ट कारोबार और विशाल होटल कैसे खड़े कर दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि अकालियों ने नशे के कारोबार को बढ़ावा देकर पंजाब की पीढ़ियों को बर्बाद किया। मुख्यमंत्री ने दृढ़ता से कहा कि जो भी नेता युवाओं की तबाही के लिए जिम्मेदार ‘जनरैल’ हैं, उनके खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
ऐसे कई नेताओं को जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि ये नेता सरकारी गाड़ियों में भी नशा बेचते थे, और अब उन्हें अपने अपराधों का दंड भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि जब ऐसे अकाली नेता गिरफ्तार किए गए, तो कांग्रेस और अकाली नेताओं का अपवित्र गठबंधन उजागर हुआ क्योंकि वे मानवाधिकारों के नाम पर उन्हें विशेष सुविधाएँ देने की मांग करने लगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकारों ने तरन तारन जैसे क्षेत्रों के विकास की कभी फिक्र नहीं की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर निर्णय आम आदमी के हित में ले रही है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार 19,000 किलोमीटर से अधिक लिंक रोड बना रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन और व्यापार को आसान बनाया जा सके। यह सड़कें आर्थिक विकास की धमनियों की तरह हैं। मान ने पंजाब मंडी बोर्ड और पीडब्ल्यूडी को सख्त निर्देश दिए कि हर पैसा ईमानदारी से और गुणवत्ता के साथ खर्च किया जाए।
मुख्यमंत्री ने गर्व से कहा कि 5,000 करोड़ रुपये की लागत से ‘नो पावर कट पंजाब’ परियोजना चलाई जा रही है, जिससे राज्य में बिजली तरन तारन कटौती खत्म होगी। यह बिजली क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार है।
उन्होंने बताया कि ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ स्थापित किए गए हैं, जिनसे 265 सरकारी छात्रों ने जेईई मेन्स, 44 छात्रों ने जेईई एडवांस्ड और 848 छात्रों ने नीट परीक्षा पास की। तीन सालों में 881 आम आदमी क्लिनिक खोले गए हैं जहाँ अब तक 1.75 करोड़ लोगों को मुफ्त दवाइयाँ दी गई हैं।
मान ने कहा कि इतनी पारदर्शी और व्यापक विकास योजनाएँ पहले की सरकारों में कभी नहीं हुईं। सरकार ने 55,000 युवाओं को पूरी मेरिट पर नौकरियाँ दी हैं। साथ ही सड़क सुरक्षा बल के गठन से हादसों में 48% की कमी आई है, जिसे भारत सरकार ने भी सराहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।