Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हरिके पत्तन बर्ड सेंक्चुअरी सैलानियों से होगी गुलजार

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Nov 2021 06:30 AM (IST)

    सर्दी का मौसम शुरू होते ही लंबी दूरी तय कर बर्ड सेंक्चुअरी में विदेशी मेहमानों की आमद हो रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब हरिके पत्तन बर्ड सेंक्चुअरी सैलानियों से होगी गुलजार

    धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन : सर्दी का मौसम शुरू होते ही लंबी दूरी तय कर बर्ड सेंक्चुअरी में विदेशी मेहमानों की आमद हो रही है। इन विदेशी मेहमानों को अब सैलानी भी देख सकेंगे। पर्यटन विभाग की ओर से बर्ड सेंक्चुअरी को सैलानियों के लिए मंगलवार को खोल दिया गया। अब विभाग ने पर्यटकों के लिए मोटरबोट की व्यवस्था करने की तैयारी शुरू कर दी है। विदेशी मेहमानों (पक्षियों) की आमद में जहां तेजी हो रही है, वहीं आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने की पूरी उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना काल के चलते बर्ड सेंक्चुअरी में सैलानियों की एंट्री 2019 में बंद की गई थी। हालांकि गत वर्ष बर्ड सेंक्चुअरी में सर्दी के मौसम में 90 हजार के करीब विदेशी पक्षियों की आमद तो हुई, परंतु इन पक्षियों का नजारा सैलानी नहीं देख पाए थे। नवंबर में बर्ड सेंक्चुअरी में विदेशी पक्षियों की आमद शुरू हो गई थी। कुल मिलाकर सेंक्चुअरी में मंगलवार तक 17 हजार के करीब विदेशी पक्षियों की आमद होने का अनुमान है। वन्य विभाग के रेंज अधिकारी कमलजीत सिंह ने बताया कि बर्ड सेंक्चुअरी में विदेशी पक्षियों का नजारा देखने के लिए सैलानियों की एंट्री शुरू कर दी गई है। मंगलवार को सेंक्चुअरी में करीब 20 सैलानियों की आमद हुई। आने वाले दिनों में सैलानियों लिए मोटरबोट की व्यवस्था की जाएगी। मंजूर हुई थी नौ करोड़ की राशि

    वर्ष 2020 में हरिके पत्तन बर्ड सेंक्चुअरी को सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने लिए सरकार ने नौ करोड़ की राशि मंजूर की थी। उक्त राशि का कुछ हिस्सा फरवरी में जारी कर दिया गया था। इसके बाद 48 पैडल बोट व 4 ई-रिक्शा खरीदे गए। इसके बाद इस साजो-सामान को न तो प्रयोग किया गया और न ही संभाल की गई। इस दौरान सरकार ने बाकी की राशि भी जारी नहीं की। डीएफओ ननिल यादव कहते हैं कि बर्ड सेंक्चुअरी के लिए सरकार से ओर ग्रांट देने के लिए लिखा जा रहा है। पहली बार करीब से देखे पक्षी

    मंडी डबवाली निवासी कांता देवी अपने बेटे मेहताब, बहू आरती के साथ श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर माथा टेकने लिए आई थीं। कांता देवी को पता चला कि बर्ड सेंक्चुअरी में एंट्री शुरू हो गई है तो वह भी विदेशी पक्षियों को देखने लिए पहुंची। कांता देवी कहती हैं विदेशी पक्षी इतनी करीब से पहली बार देखे है। पर्यटक इन बातों का रखें ध्यान

    -ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए बर्ड सेंक्चुअरी में निजी वाहन लाने पर रोक रहेगी।

    -कोई भी पर्यटक असलहा लेकर सेंक्चुअरी में दाखिल नहीं हो सकेगा।

    -सेंक्चुअरी में प्रवेश करने से पहले पंजीकरण करवाना जरूरी होगा।

    -पंजीकरण करवाने लिए आधार कार्ड या वोटर कार्ड अनिवार्य है।

    -बर्ड सेंक्चुअरी में प्लास्टिक के लिफाफे, कांच की बोतलें लाने पर रोक रहेगी।