Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच गांवों में कब्रिस्तान बनाने के लिए 25 लाख की ग्रांट जारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 17 Oct 2021 04:42 PM (IST)

    हमारे देश में सभी धर्मो का बराबर का सम्मान होता है।

    Hero Image
    पांच गांवों में कब्रिस्तान बनाने के लिए 25 लाख की ग्रांट जारी

    संवाद सूत्र, पट्टी : हमारे देश में सभी धर्मो का बराबर का सम्मान होता है। ईसाई और मुस्लिम भाईचारे को कब्रिस्तान की समस्या न रहे, इसके लिए पांच गांवों ठक्करपुरा, चूसलेवड़, बोपाराय, जल्लेवाल, दर्गापुर में कब्रिस्तान बनाए जाएंगे। यह जानकारी पट्टी के विधायक हरमिदर सिंह गिल ने रविवार को उक्त गांवों की पंचायतों को पांच-पांच लाख की राशि के चेक जारी करते हुए कहा कि बिना देरी के कब्रिस्तान बनाए जाएं। उन्होंने बताया कि कुल्ला चौक में क्लाक टावर दो माह में मुकम्मल कर लिया जाएगा। जबकि तरनतारन रोड पर बीबी रजनी यादगारी गेट को दो माह में मुकम्मल करने का लक्ष्य रखा गया है। विधायक हरमिदर सिंह गिल ने कहा कि साढ़े चार वर्ष के दौरान हलके के प्रत्येक गांव में बगैर भेदभाव ग्रांट जारी की गई है। अब आने वाले दिनों में गांव कैरों की गलियों में बराबर लेवल करते हुए इंटरलाकिग टाइलें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि पट्टी हलके के प्रत्येक गांव में पंचायतों को लगातार ग्रांटें देकर विकास कार्य करवाए जा रहे है। ताकि 2017 के चुनाव में किए गए वादों को पूरा किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर प्रो. नवरीत सिंह जल्लेवाल ने हरमिदर सिंह गिल को सम्मानित करते कहा कि गांव जल्लेवाल में सींचेवाल माडल तहत करवाया गया विकास एक मिसाल बना हुआ है।