Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलवंत सिंह होंगे तरनतारन के नए डीसी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 14 Jun 2020 06:06 AM (IST)

    तरनतारन के डीसी प्रदीप सभ्रवाल को नगर निगम लुधियाना का कमिश्नर तैनात कर दिया गया है।

    कुलवंत सिंह होंगे तरनतारन के नए डीसी

    धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन : तरनतारन के डीसी प्रदीप सभ्रवाल को नगर निगम लुधियाना का कमिश्नर तैनात कर दिया गया है। उनकी जगह फिरोजपुर के डीसी कुलवंत सिंह को तरनतारन का डीसी नियुक्त किया गया है। 2012 बैच के आइएएस अधिकारी कुलवंत सिंह सोमवार को अपना पदभार संभालेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2012 बैच के आइएएस अधिकारी कुलवंत सिंह जिला संगरूर के क़स्बा धूरी के रहने वाले हैं। उन्होंने सबसे पहले श्री मुक्तसर साहिब से अपनी सेवाओं का आगाज करते हुए अंडर ट्रेनिंग काम किया, जिसके बाद तलवंडी साबो में एसडीएम, डिप्टी सेक्रेटरी फाइनास, एसडीएम नकोदर, एडीसी मुक्तसर साहिब, एडीसी पठानकोट, एडीसी जालंधर के तौर पर सेवाएं देने के बाद चार माह दस दिन पहले जिला फिरोजपुर के डीसी के तौर पर पदभार संभाला था। देर शाम 'दैनिक जागरण' से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें गुरु नगरी की जिम्मेदारी दी गई है। जिले को नशामुक्त करने लिए जनता का सहयोग लेने लिए गाव-गाव तक पहुंच बनाई जाएगी। साथ ही सरकार की विभिन योजनाओं को पूरी पारदर्शिता से लागू किया जाएगा।

    प्रदीप सभ्रवाल बने नगर निगम लुधियाना के कमिश्नर

    तरनतारन जिले के 19वें डीसी प्रदीप सभ्रवाल ने 28 जून 2017 को अपना पदभार संभाला था। वह जिला तरनतारन के सबसे अधिक समय तक डीसी रहने वाले आइएएस अधिकारी हैं। उन्होंने कोरोना मामले पर पूरी गंभीरता दिखाते अपनी जिम्मेदारी को निभाया। पंजाब सरकार की ओर से चलाए जा रहे मिशन फतेह के तहत उन्होंने रविवार को प्रेस काफ्रेस रखी थी। हालांकि इससे पहले शनिवार देर रात ही पंजाब सरकार ने कुछ जिलों के डीसी बदल दिए, जिनमें उनका नाम भी शामिल था। सभ्रवाल ने कहा कि पंचायत, जिला परिषद व लोकसभा चुनाव में प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरा सहयोग किया है।