Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्षा में चिता की अग्नि बुझ न जाए इसलिए तिरपाल लेकर खड़े रहे युवक

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 07:00 AM (IST)

    सीमावर्ती गांव वां तारा सिंह विकास में काफी पिछड़ा हुआ है।

    Hero Image
    वर्षा में चिता की अग्नि बुझ न जाए इसलिए तिरपाल लेकर खड़े रहे युवक

    संसू, खेमकरण: सीमावर्ती गांव वां तारा सिंह विकास में काफी पिछड़ा हुआ है। वहां के श्मशानघाट में शेड ही नहीं है। ऐसे में अंतिम संस्कार के समय गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही एक घटना शनिवार को हुई। गांव के युवक की मौत हो गई। युवक का शव अंतिम संस्कार के लिए श्मशानघाट में लाया गया। वहां कोई शेड नहीं है। खुले आसमान तले कच्ची जगह पर लकड़ियां लगाकर युवक की पार्थिव देह को स्वजनों ने मुखाग्नि दी। इस बीच हलकी वर्षा शुरू हो गई। चिता की अग्नि बुझ न जाए इसलिए स्वजनों व युवकों ने तिरपाल से उसे ढककर रखा। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। खेमकरण के विधायक सरवन सिंह धुन्न ने इस घटना से वह भी दुखी हैं। संबंधित गांव की पंचायत, पंचायत सचिव, बीडीपीओ, एडीसी विकास से मामले की रिपोर्ट ली जाएगी। स्कूल के ताले तोड़कर चोरी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिके पत्तन में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मरहाणा के ताले तोड़कर अज्ञात लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। प्रिसिपल रजिदर सिंह ने बताया कि एनसीसी कैडेटों को ट्रेनिग देने के लिए प्रयोग की जाती एक राइफल 2.2 प्वाइंट, एक एयर पिस्टल के अलावा दो एलईडी, एक प्रिटर चोरी कर लिए गए। एएसआइ हरदयाल सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हेरोइन के साथ एक काबू

    पट्टी में रोही पुल के पास एएसआइ बलविदर सिंह ने सुनील कुमार निवासी वार्ड नंबर 14 बस्ती बाबा जीवन सिंह पट्टी को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपित के कब्जे से 65 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।