Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरनतारन से गिरफ्तार हुआ इंटरनेशनल ड्रग तस्कर शॉन भिंडर, अमेरिका-कनाडा में सप्लाई करता था कोकीन

    Punjab Police पंजाब के तरनतारन से पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग तस्कर शहनाज सिंह उर्फ शॉन भिंडर (Shawn Bhinder) को गिरफ्तार किया है। शॉन भिंडर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना है। वह कोलंबिया से अमेरिका और कनाडा में तस्करी करता था। वहीं अमेरिका में भी इसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है। साथियों की गिरफ्तारी के बाद शॉन भिंडर भारत भाग आया था।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 10 Mar 2025 11:44 AM (IST)
    Hero Image
    अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया सॉन भिंडर गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, तरनतारन। पंजाब पुलिस इन दिनों नशे के खिलाफ जोरादार अभियान चलाए हुए है। इसी कड़ी में सोमवार को तरनतारन पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया शहनाज सिंह उर्फ शॉन भिंडर को गिरफ्तार किया है। शॉन भिंडर कोलंबिया से अमेरिका और कनाडा में कोकीन की तस्करी करता था और वह इस ड्रग तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका से भी 4 तस्कर गिरफ्तार

    पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि शहनाज सिंह उर्फ शॉन भिंडर के कुछ साथियों को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। यह ऑपरेशन 26 फरवरी, 2025 को अमेरिका में इसके चार सहयोगियों की गिरफ्तारी किया गया था। अमेरिका में इन तस्करों के पास से 391 किलो कोकीन और चार हथियार जब्त किए गए थे। गिरफ्तार तस्करों की पहचान इस प्रकार है-

    • अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत बल
    • अमृतपाल सिंह उर्फ चीमा
    • तकदीर सिंह उर्फ रोमि
    • सरबजीत सिंह उर्फ साबी
    • फर्नांडो वलादारेस उर्फ फ्रैंको

    डीजीपी ने कही ये बात

    पंजाब के डीजीपी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि यह ऑपरेशन ड्रग तस्करी और संगठित अपराध के प्रति पंजाब पुलिस के जीरो टॉलरेंस का प्रमाण है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि पंजाब ड्रग तस्करों और अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह न बने।

    नोट- यह खबर प्राथमिक जानकारी के आधार पर लगाई गई है। जैसे- जैसे खबर की विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी, खबर अपडेट की जाएगी।