Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tarantaran News: कूड़े को आग लगाते समय फैक्ट्री के आंगन से मिला हैंड ग्रेनेड, 12 दिन पहले खेत से मिला था IED

    तरनतारन के गांव ठरु में एक फैक्ट्री के आंगन से हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ। पड़ोस की फैक्ट्री के कर्मियों ने कूड़े में आग लगाते समय इसे देखा। खुफिया एजेंसियां जांच कर रही हैं कि यह ग्रेनेड कहां फेंका जाना था। इस बरामदगी को आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और लखबीर सिंह हरिके के मॉड्यूल से जोड़कर देखा जा रहा है।

    By Jagran News Edited By: Suprabha Saxena Updated: Wed, 20 Aug 2025 11:47 AM (IST)
    Hero Image
    फैक्ट्री के बाहर एकत्रित लोग, जिन्होंने हैंड ग्रेनेड मिलने पर पुलिस को सूचित किया

    धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। तरनतारन के गांव नौशहरा पन्नुआं के खेत से दो किलो आइइडी बरामदगी के 12वें दिन गांव ठरु की फैक्ट्री के आंगन से हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ। यह बरामदगी उस समय हुई, जब पड़ोस वाली फैक्ट्री के कर्मी कूड़े को आग लगा रहे थे, तब उन्होंने प्लास्टिक के बैग में पड़ी बमनुमा वस्तु देखी जो बाद में हैंड ग्रेनेड निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए ड्रोन से पंजाब में असलहा व गोला-बारूद भेजा जा रहा है। खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं कि उक्त हैंड ग्रेनेड कहां फेंका जाना था। जिला तरनतारन के गांव ठरु में 20 वर्ष पहले अमृतसर के उद्योगपति द्वारा केमिकल फैक्ट्री लगाई गई थी।

    2010 में उक्त फैक्ट्री बंद हो गई थी। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआइ से संबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) से जुड़े आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा व लखबीर सिंह हरिके के माड्यूल के साथ हैंड ग्रेनेड की बरामदगी को जोड़कर देखा जा रहा है।

    आतंकी लखबीर सिंह हरिके के गुर्गे सत्ता नौशहरा के तीन साथियों ने ठठियां महंता निवासी गुरप्रीत सिंह गोपी को गोलियां मारकर घायल कर दिया था। ये आरोपित जब वारदात को अंजाम देकर भागे तो गांव मोहनपुरा के पास इन बदमाशों का सकत्तर सिंह हैप्पी ने पुलिस को साथ लेकर पीछा किया।

    एनकाउंटर में तीनों बदमाशों को दबोच लिया गया था। नवंबर में सत्ता नौशहरा के चचेरे भाई को दुकानदार सकत्तर सिंह हैप्पी ने अपने साथियों की मदद से उस समय गोलियां मारकर ढेर कर दिया था, जब वह रंगदारी के लिए साथियों समेत दुकान पर पहुंचा था। इस घटना के बाद लखबीर सिंह हरिके के गुर्गे सत्ता नौशहरा द्वारा हैप्पी के परिवार पर कई हमले करवाए गए थे।