पंजाब में शख्स ने 23 लाख खर्च कर पत्नी का लगवाया वीजा, कनाडा जाकर पत्नी ने तोड़ दिया रिश्ता
तरनतारन के थाना सरहाली में गुरतेज सिंह नामक व्यक्ति ने अपनी कनाडा में रहने वाली पत्नी अर्श कौर ससुर दलविंदर सिंह और सास राजविंदर कौर के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। गुरतेज सिंह ने पत्नी को कनाडा भेजने के लिए 27 लाख रुपये खर्च किए थे लेकिन वहां पहुंचने के बाद पत्नी ने उससे नाता तोड़ लिया और ससुराल वाले वादे से मुकर गए।
जागरण संवाददाता, तरनतारन। थाना सरहाली के गांव खारा निवासी गुरतेज सिंह ने कनाडा रहती पत्नी अर्श कौर, ससुर दलविंदर सिंह, सास राजविंदर कौर निवासी खवासपुर के खिलाफ धोखाधड़ी करने को लेकर शिकायत की।
एसपी की जांच रिपोर्ट के बाद थाना सरहाली में तीनों को नामजद कर लिया गया। किसान सुरजीत सिंह के बेटे गुरतेज सिंह ने 28 मई को डीआइजी को दी शिकायत में बताया था कि थाना गोइंदवाल साहिब के गांव खवासपुर निवासी दलविंदर सिंह की बेटी अर्श कौर के साथ उसका विवाह हुआ।
अर्श कौर ने कनाडा जाने की इच्छा जाहिर करते बताया कि वह आइलेट्स कर चुकी है व कनाडा जाकर गुरतेज सिंह को भी वहां बुला लेगी।
गुरतेज सिंह ने 27 लाख रुपये की राशि खर्च करके पत्नी का कनाडा का वीजा लगवाया। कनाडा पहुंचते ही पत्नी ने अपने पति को वहां बुलाने के बजाय उससे नाता तोड़ दिया।
ससुर दलविंदर सिंह व सास राजविंदर कौर के साथ जब गुरतेज सिंह ने संपर्क किया तो वह दोनों विवाह से पहले किए वादे से मुकर गए। उल्टा झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर जेल में डलवाने की धमकी दी। गुरतेज सिंह ने बताया कि उसने जमीन गिरवी रखकर अर्श कौर को कनाडा भेजा था।
डीआइजी ने मामले की जांच के आदेश दिए। तत्कालीन एसपी (आइ) अजयराज सिंह ने पड़ताल की। इस दौरान गुरतेज सिंह के आरोप सही साबित हुए। डीए लीगल की राय लेकर अर्श कौर, दलविंदर सिंह व राजविंदर कौर के खिलाफ थाना सरहाली में केस दर्ज कर लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।