Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग, मुठभेड़ में बदमाश घायल; दो गिरफ्तार

    तरनतारन के गांव छापड़ी साहिब में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जालंधर देहाती पुलिस ने छापेमारी की जिसमें नवदीप सिंह उर्फ ​​सोना के साथी ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में गुरसेवक सिंह घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने नवदीप सिंह सोना को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

    By DHARAMBIR SINGH MALHAR Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 20 Jun 2025 06:43 PM (IST)
    Hero Image
    जालंधर देहाती की पुलिस टीम पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, तरनतारन। जालंधर देहाती के थाना लोहियां के सब इंस्पेक्टर लाभ सिंह की अगुआई में पुलिस पार्टी ने तरनतारन जिले के गांव छापड़ी साहिब में छापामारी की। इस दौरान विभिन्न मामलों में नामजद नवदीप सिंह उर्फ सोना के साथी द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाबी कार्रवाई में सोना का साथी गुरसेवक सिंह घायल हो गया। उसको खडूर साहिब के अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। थाना गोइंदवाल साहिब में मामला दर्ज करने के बाद आरोपित नवदीप सिंह सोना को गिरफ्तार कर लिया गया।

    थाना लोहियां के सब इंस्पेक्टर लाभ सिंह ने बताया कि हलका खडूर साहिब के गांव हंसावाला निवासी नवदीप सिंह सोना के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। सोना की गिरफ्तारी के लिए वीरवार को पुलिस पार्टी गांव हंसावाला पहुंची। इस दौरान आरोपित सोना घर में मौजूद नहीं मिला। इतनी देर में मुखबिर ने सूचना दी कि नवदीप सिंह सोना अपने दो साथियों समेत गांव छापड़ी साहिब के पास छिपा हुआ है।

    सब इंस्पेक्टर लाभ सिंह की अगुआई में पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची। आरोपित सोना अपने दो साथी हरमन सिंह निवासी गांव खवासपुर, गुरसेवक सिंह निवासी छापड़ी साहिब के साथ पेड़ के नीचे बैठकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा था।

    पुलिस पार्टी को देखते ही सोना के साथियों ने पुलिस पार्टी पर चार राउंड फायर किए। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली लगने से सोना का साथी गुरसेवक सिंह घायल हो गया, जबकि हरमन सिंह मौके से भाग निकला। थाना गोइंदवाल साहिब की प्रभारी बलजीत कौर की अगुआई वाली पुलिस पार्टी गांव छापड़ी साहिब पहुंची। घायल गुरसेवक सिंह को खडूर साहिब के अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

    जबकि नवदीप सिंह सोना को गिरफ्तार कर लिया गया। सब डिविजन गोइंदवाल साहिब के डीएसपी अतुल सोनी ने बताया कि सोना के साथ और कितने आरोपित जुड़े हैं, इससे लेकर जांच की जा रही है।