Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताइक्वांडो में श्री गुरु हरकृष्ण स्कूल का शानदार प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 28 Dec 2021 04:50 PM (IST)

    अमृतसर के खालसा कालेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चैंपियनशिप परफेक्ट स्पो‌र्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से करवाई गई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2021 में हिस्सा लेकर श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

    Hero Image
    ताइक्वांडो में श्री गुरु हरकृष्ण स्कूल का शानदार प्रदर्शन

    संस, तरनतारन : अमृतसर के खालसा कालेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चैंपियनशिप परफेक्ट स्पो‌र्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से करवाई गई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2021 में हिस्सा लेकर श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रिसिपल रंजीत भाटिया की देखरेख और कोच हरजीत सिंह की अगुआई में विद्यार्थियों ने चैंपियनशिप में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल के विद्यार्थी बिक्रमबीर सिंह, महिताब सिंह, रमनबीर सिंह ने गोल्ड मेडल, सहिजप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, दिलजोध सिंह व रणबीरपाल सिंह ने चांदी का मेडल प्राप्त करके अपने स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया। चीफ खालसा दीवान लोकल कमेटी के मेंबर इंचार्ज हरजीत सिंह, गुरिदर सिंह ने विजयी खिलाड़ियों की प्रशंसा की। प्रिसिपल रंजीत भाटिया ने शानदार प्रदर्शन करने वाले स्कूल के बच्चों को बधाई देते कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि इन खिलाडि़यों ने स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।