तरनतारन: शिअद कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को लेकर चुनाव आयोग सख्त, जांच के लिए स्पेशल DGP राम सिंह तैनात
तरनतारन उपचुनाव में शिअद कार्यकर्ताओं पर दर्ज मामलों की जांच के लिए चुनाव आयोग ने स्पेशल डीजीपी राम सिंह को नियुक्त किया है। उन्हें 36 घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। आयोग ने आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का भी आदेश दिया है। यह कार्रवाई एसएसपी रवजोत कौर ग्रेवाल के निलंबन के बाद हुई है और शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आयोग के फैसले का स्वागत किया है।
-1762686614015.webp)
शिअद कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को लेकर चुनाव आयोग सख्त। फाइल फोटो
धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। विधानसभा हलका तरनतारन उपचुनाव के दौरान शिअद नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस की ओर से दर्ज किए मुकदमों से चुनाव आयोग पूरी तरह से सख्त है। रविवार को आयोग द्वारा स्पेशल डीजीपी राम सिंह (1994 बैच के आईपीएस) को उक्त मुकदमों की जांच के लिए तैनात किया है। वह 36 घंटे में आयोग को अपनी रिपोर्ट देने के पाबंद होंगे।
भारतीय चुनाव आयोग ने प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को कहा है कि तरनतारन उपचुनाव के दौरान आचार संहिता का पूरी तरह से पालन यकीनी बनाया जाए। बता दें कि अभी एक दिन पहले ही शिअद की शिकायत पर तरनतारन की एसएसपी रवजोत कौर ग्रेवाल को चुनाव आयोग द्वारा निलंबित किया गया है। बाद में सरकार द्वारा तीन आइपीएस अधिकारियों का पैनल आयोग को भेजा गया।
आयोग द्वारा आधी रात को 2013 बैच के आइपीएस अधिकारी सुरिंदर लांबा को तरनतारन का एसएसपी लगाया। जिन्होंने तत्काल तरनतारन हैडक्वाटर पहुंचकर अपना चार्ज संभाला। शिअद प्रत्याशी सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचनप्रीत कौर व अन्य अकाली कार्यकर्ताओं खिलाफ वोटरों को धमकाने बाबत थाना सिटी में 23 अक्तूबर को केस दर्ज किया गया। जिसके खिलाफ शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में धरना लगाया गया।
धरने के 2 दिन बाद थाना सिटी में एक नई एफआईआर दर्ज करके उक्त धरने को धारा 144 का उल्लंघन करार देते अकाली दल खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी। शिअद की शिकायत थी कि अकाली प्रत्याशी की बेटी कंचनप्रीत कौर की रेकी लिए बिना वर्दी पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।
शिकायत के आधार पर एसएसपी रवजोत ग्रेवाल को निलंबित कर दिया गया। हालांकि एसपी (आइ) रिपुतपन सिंह, सीआइए स्टाफ प्रभारी प्रभजीत सिंह गिल अभी यहां तैनात हैं। शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने चुनाव आयोग की ओर से स्पेशल डीजीपी पंजाब राम सिंह को तैनात करने का धन्यवाद करते कहा कि निष्पक्ष ढंग से जांच व शिअद वर्करों को इंसाफ की उम्मीद जगी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।