Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 वर्ष से जरूरतमंदों की सेहत का इलाज कर रही समिति

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jan 2020 12:37 AM (IST)

    जरूरतमंदों की सेवा का जजबा सीखना हो तो श्री गुरु गोबिंद सिंह जन सेवा समिति से सीख लेनी चाहिए।

    16 वर्ष से जरूरतमंदों की सेहत का इलाज कर रही समिति

    धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन : जरूरतमंदों की सेवा का जजबा सीखना हो तो श्री गुरु गोबिंद सिंह जन सेवा समिति से सीख लेनी चाहिए। दो चार या दस नहीं बल्कि लगातार 16 वर्ष से यह समिति जरूरतमंद लोगों को सेहत सेवाएं प्रदान करवा रही है। तरनतारन व हरिके पत्तन में अस्पताल के अलावा जिले भर में 11 होम्योपैथिक डिस्पेंसरियां चलाने की जिम्मेदारी निभाने वाली इस संस्था के साथ 60 प्राइमरी मेंबर जुड़ चुके हैं। जो अपनी जेब से हर वर्ष फंड देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिदु परिवार से संबंधित चौधरी हंस राज भले ही आढ़ती हैं, परंतु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जीवन साखी पढ़कर वह मानवता की सेवा लिए 2004 में तैयार हो गए थे।

    अपने करीबी दोस्तों के साथ चौधरी हंस राज ने बातचीत करके श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम पर जन सेवा समिति का गठन किया था। बकायदा संस्था को रजिस्टर्ड करवाया गया। सबसे पहले शहर में एक होम्योपैथिक डिस्पेंसरी खालसापुर रोड पर खोली गई। फिर गुरुद्वारा गुरु का खूह के समीप दूसरी डिस्पेंसरी खोली। फिर भाई कन्हैया जी के नाम पर हरिके पत्तन में अस्पताल खोल दिया गया। कुछ दिनों बाद गुरु नगरी तरनतारन में अस्पताल के साथ एक होम्योपैथिक डिस्पेंसरी भी खोल दी। समिति के सदस्य द्वारा कस्बा नौशहरा पन्नूआं, हरिके पत्तन, चोहला साहिब, फतेहाबाद, कंग, नौरंगाबाद, कोट बुड्ढा व सुरसिंह में होम्योपैथिक डिस्पेंसरिया खोलकर मानवता की सेवा का कारवां तेज कर दिया गया।

    दांतों की बीमारियों के इलाज लिए अलग डॉक्टर

    भाई कन्हैया जी अस्पताल में हाल ही में दांतों की बीमारियों का इलाज करने लिए डॉक्टर गुरप्रीत सिंह को तैनात किया गया है, जबकि जनरल बीमारियों के लिए डॉ. सरबजीत सिंह की नियुक्ति की है। अस्पताल में एलटी के तौर पर राजबीर कौर, कंवलजीत कौर के अलावा फार्मासिस्ट मंदीप सिंह को भी तैनात किया गया है। इस सारे स्टाफ का खर्चा श्री गुरु गोबिंद सिंह जन सेवा समिति द्वारा किया जाता है। अस्पताल में रोजाना दो दर्जन से अधिक मरीजों की आमद होती है। लैब टेस्ट, इसीजी बहुत कम दाम पर होते हैं। मरीजों को पंजीकरण या डॉक्टर की फीस नहीं देनी पड़ती। बल्कि दवाइयां भी बहुत सस्ते दाम पर मिलती हैं।

    समिति से जुड़े हैं 60 सदस्य

    श्री गुरु गोबिंद सिंह जन सेवा समिति के अध्यक्ष चौधरी हंस राज, चेयरमैन हरि प्रकाश शर्मा, सचिव पवेल सिंह, सुखवंत सिंह धामी, दविंदर कुमार, कुलदीप सिंह ढिल्लों, बलजिंदर सिंह हैप्पी, प्रगट सिंह फैलोके, हरभजन सिंह आढ़ती, आत्मबीर शर्मा, तेजपाल सिंह, अभिनंदन गुप्ता द्वारा हर वर्ष समिति को छह-छह हजार रुपये फंड दिया जाता है। समिति की सेवाओं से प्रभावित होकर 60 प्राइमरी मेंबर भी प्रत्येक वर्ष एक-एक हजार रुपये फंड देते हैं।