मोहाली हमले के आरोपित चढ़त सिंह के खिलाफ केस दर्ज, पाकिस्तान भागने की आशंका
मोहाली में आतंकी हमले से संबंधित फरार आरोपित चढ़त सिंह के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

जासं, तरनतारन : नौ मई को मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय में आतंकी हमले से संबंधित फरार आरोपित चढ़त सिंह मेहंदीपुर के खिलाफ थाना खेमकरण की पुलिस ने नया मामला दर्ज किया है। हत्या के मामले में अदालत द्वारा सजायाफ्ता चढ़त सिंह मेहंदीपुर पैरोल पर जेल से बाहर आया था, जो बाद में निर्धारित समय तक जेल नहीं पहुंचा। थाना खेमकरण के प्रभारी इंस्पेक्टर कंवलजीत राय ने बताया कि चढ़त सिंह के खिलाफ शुक्रवार की रात को केस दर्ज कर लिया है।
नौ मार्च, 2015 को खेमकरण में सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष शशि कपूर की गोलियां मारकर हत्या की थी। इस मामले में चढ़त सिंह व उसके भाई जगरूप सिंह मेहंदीपुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस मुकदमें में दोनों भाइयों को उम्रकैद की सजा हुई थी। चढ़त सिंह कपूरथला की जेल से आठ सप्ताह के लिए पैरोल पर बाहर आया था। उसने 10 मई को जेल में वापस जाना था। जबकि एक नौ मई को मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर आतंकी हमला किया गया था। इस हमले के तार कनाडा में रहते आतंकी लखबीर सिंह लंडा के साथ जुड़े थे। कपूरथला जिले के सुपरिटेंडेंट की ओर से जिला पुलिस को पत्र लिखकर बताया गया कि आठ सप्ताह की पैरोल के बाद चढ़त सिंह दोबारा जेल में नहीं पहुंचा। थाना खेमकरण के प्रभारी इंस्पेक्टर कंवलजीत राय ने बताया कि चढ़त सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मोहाली हमले के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए चढ़त सिंह निवासी मेहंदीपुर के पाकिस्तान में जाने की आशंका है। खुफिया एजेंसियों की मानें तो चढ़त सिंह या तो जम्मू-कश्मीर के माध्यम से सीमा पार करने में कामयाब रहा या फिर रावी दरिया के माध्यम से पाकिस्तान पहुंचा है। थाना खेमकरण के प्रभारी इंस्पेक्टर कंवलजीत राय कहते हैं कि चढ़त सिंह के पाकिस्तान जाने की कोई खबर नहीं है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।