पुलवामा बलिदानी सुखजिदर सिंह गंडीविड की याद में लगाया कैंप
पुलवामा के बलिदानी सुखजिदर सिंह गंडीविड की याद में सरकारी हाई स्कूल गंडीविड में आंखों की जांच का कैंप लगाया गया।

संसू, चोहला साहिब : पुलवामा के बलिदानी सुखजिदर सिंह गंडीविड की याद में सरकारी हाई स्कूल, गंडीविड में आंखों की जांच का कैंप लगाया गया। बलिदानी सुखजिदर सिंह वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष गुरजंट सिंह, उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह संधू, खजांची सरबजीत सिंह ने बताया कि कैंप में डाक्टरों ने 82 लोगों की जांच करके उनको दवाइयां वितरित की। इस मौके पर सुखजिदर सिंह के पिता गुरमेज सिंह द्वारा अवतार सिंह मठारू, जस्सा भट्ठल, सुखलण संधू, जंटा गिल, अंग्रेज सिंह को सम्मानित किया गया। मेगा मेडिकल कैंप में 200 मरीजों की जांच
उधर, फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित लाइफ केयर अस्पताल में मेगा मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें शहर के विभिन्न हिस्सों से आए 200 के करीब मरीजों की मुफ्त जांच की गई। डा. राजेश कुमार ने बताया कि हरेक वीरवार को लाइफ केयर अस्पताल में मेगा मेडिकल कैंप आयोजित करवाया जाता है, जिसमें जरनल सर्जरी सहित हड्डियों, न्यूरो, दिल, शूगर, बच्चों और महिलाओं की बीमारियों की मुफ्त में जांच की सहूलियत मुहैया करवाई जाती है। उसमें किसी मरीज को आपरेशन की जरुरत पड़ती है तो उसे 20 प्रतिशत की छूट देने के साथ-साथ मेडिसन केस में 15 व बाकी टेस्टों में 20 प्रतिशत की छूट का लाभ दिया जाता है। इस मौके पर डा. प्रवीण कपाही, इकबाल सिंह, साहिल वर्मा आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।