Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलवामा बलिदानी सुखजिदर सिंह गंडीविड की याद में लगाया कैंप

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2022 05:00 AM (IST)

    पुलवामा के बलिदानी सुखजिदर सिंह गंडीविड की याद में सरकारी हाई स्कूल गंडीविड में आंखों की जांच का कैंप लगाया गया।

    Hero Image
    पुलवामा बलिदानी सुखजिदर सिंह गंडीविड की याद में लगाया कैंप

    संसू, चोहला साहिब : पुलवामा के बलिदानी सुखजिदर सिंह गंडीविड की याद में सरकारी हाई स्कूल, गंडीविड में आंखों की जांच का कैंप लगाया गया। बलिदानी सुखजिदर सिंह वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष गुरजंट सिंह, उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह संधू, खजांची सरबजीत सिंह ने बताया कि कैंप में डाक्टरों ने 82 लोगों की जांच करके उनको दवाइयां वितरित की। इस मौके पर सुखजिदर सिंह के पिता गुरमेज सिंह द्वारा अवतार सिंह मठारू, जस्सा भट्ठल, सुखलण संधू, जंटा गिल, अंग्रेज सिंह को सम्मानित किया गया। मेगा मेडिकल कैंप में 200 मरीजों की जांच

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित लाइफ केयर अस्पताल में मेगा मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें शहर के विभिन्न हिस्सों से आए 200 के करीब मरीजों की मुफ्त जांच की गई। डा. राजेश कुमार ने बताया कि हरेक वीरवार को लाइफ केयर अस्पताल में मेगा मेडिकल कैंप आयोजित करवाया जाता है, जिसमें जरनल सर्जरी सहित हड्डियों, न्यूरो, दिल, शूगर, बच्चों और महिलाओं की बीमारियों की मुफ्त में जांच की सहूलियत मुहैया करवाई जाती है। उसमें किसी मरीज को आपरेशन की जरुरत पड़ती है तो उसे 20 प्रतिशत की छूट देने के साथ-साथ मेडिसन केस में 15 व बाकी टेस्टों में 20 प्रतिशत की छूट का लाभ दिया जाता है। इस मौके पर डा. प्रवीण कपाही, इकबाल सिंह, साहिल वर्मा आदि मौजूद थे।