काल सेंटर में नौकरी के लिए प्लेसमेंट कैंप 26 को
पंजाब सरकार की तरफ से युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं।

जासं, तरनतारन : पंजाब सरकार की तरफ से युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। एडीसी (विकास) रविदरपाल सिंह संधू ने बताया कि मिशन 'सुनहरी शुरुआत' के तहत काल सेंटर की नौकरी के लिए प्लेसमेंट कैंप 26 अगस्त को सुबह साढ़े नौ बजे खालसा कालेज रणजीत एवेन्यू (अमृतसर) में लगाया जा रहा है। इसमें डीआर, आइटीएम, विडो व टेली परफारमेंस जैसी कंपनिया भाग ले रही हैं। काल सेंटर में नौकरी करने वाले चाह्वान युवा सीधे तौर पर इंटरव्यू दे सकते हैं। इंटरव्यू में शामिल होने वाले युवा कम से कम बारहवीं पास हों और बेसिक कंप्यूटर कोर्स किया हो। हिदी या अंग्रेजी बोलने में माहिर होना जरूरी है। युवा अपना बायोडाटा, शिनाख्ती सुबूत व शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज लेकर इस इंटरव्यू में शामिल हो सकते है। उन्होंने युवाओं को प्लेसमेंट कैंप में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।