तरनतारन में BSF का बड़ा एक्शन, हेरोइन और हथियार सहित 5 नशा तस्कर गिरफ्तार
तरनतारन में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से हेरोइन के नौ पैकेट (पांच किलो) दो पिस्टल चार मोबाइल और दो बाइक बरामद की गई हैं। प्रारंभिक पूछताछ के बाद तस्करों को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया। एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि बीएसएफ ने सुरसिंह क्षेत्र में चार तस्करों को गिरफ्तार किया।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। सीमा पर तैनात बीएसएफ द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच नशा तस्करों को काबू किया गया। उनके कब्जे से दो पिस्टल, चार मोबाइल, दो बाइक, ड्रोन के माध्यम से फैंके हेरोइन के नौ पैकेट (पांच किलो) बरामद किए गए हैं। प्रथम पूछताछ के बाद इन तस्करों को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया।
तरनतारन के एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि सीमा पर लगातार चौकसी बढ़ाते हुए बीएसएफ की टीमों ने सुरसिंह क्षेत्र में इंटेलिजेंस विंग की मदद से स्कार्पियो गाड़ी में सवार चार तस्करों को काबू किया।
उनके कब्जे से पांच किलो 40 ग्राम हेरोइन के कुल नौ पैकेट, चार मोबाइल, एक हजार की नकदी बरामद की। इसी तरह एक अन्य तस्कर को काबू करके पूछताछ की जा रही है।
बीएसएफ की टीम ने गांव राणियां (अमृतसर) क्षेत्र से एक ड्रोन, पिस्टल के पुर्जे, एक मैगजीन बरामद किया। गिरफ्तार किए गए नशा तस्कर तरनतारन जिले के गांव मालूवाल, सोहल, गोइंदवाल साहिब से संबंधित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।