Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tarn Taran News: सड़क हादसे में बिहार के युवक की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज

    Updated: Mon, 12 May 2025 03:54 PM (IST)

    बिहार के रहने वाले जामातुल अस्लाम की भिखीविंड के पास एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। वह टाइल्स लगाने का काम करता था। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के ...और पढ़ें

    Hero Image
    सड़क हादसे में युवक की मौत (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, तरनतारन। बिहार के रहने वाले युवक जामातुल अस्लाम (20) की भिखीविंड के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पट्टी अस्पताल से पोस्टमार्टम की कार्रवाई उपरांत एएसआइ जसपाल सिंह ने अज्ञात चालक की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरु कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइल्स लगाने का काम करता था युवक

    सुमीम आलम पुत्र हाकिम उदीन निवासी गांव कलागज थाना दिगलबैक जिला मुगेर किशनगंज (बिहार) ने बताया कि वह कुछ समय से भिखीविंड में रहता है। वह टाइल्स व पत्थर लगाने का काम करने के लिए किसान दिलबाग सिंह के घर से अपनी बाइक पर घर लौट रहा था। उसके साथ जामातुल अस्लाम पुत्र महिताब आलम निवासी गंगा महिला (वार्ड नंबर नौ डाकखाना तुलसियां) जिला किशनगंज बिहार भी था।

    इलाज के दौरान गई जान

    रात करीब आठ बजे भिखीविंड के निकासी नाले के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने पीछे से आती बाइक को टक्कर मार दी। हादसे दौरान सुमीम आलम व जामातुल अस्लाम घायल हो गए। भिखीविंड के निजी अस्पताल में इलाज दौरान जामातुल ने दम तोड़ दिया। थाना भिखीविंड के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि हादसे का पता चलते ही एएसआई जसपाल सिंह मौके पर पहुंचे। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है।