Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 Oct 2021 08:00 AM (IST)

    ज्ञानदेव महाराज के सानिध्य में निर्मल वेदांत निकेतन माल रोड में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का पूरी धार्मिक परंपरा के साथ शुभारंभ किया गया

    Hero Image
    श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ

    संवाद सहयोगी, तरनतारन

    स्वामी निर्मल जी महाराज की पावन स्मृति में परम पूज्य स्वामी ज्ञानदेव सिंह महाराज के सानिध्य में निर्मल वेदांत निकेतन माल रोड में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का पूरी धार्मिक परंपरा के साथ शुभारंभ किया गया। प्रात: शिवाला बाग भाइयां से कलश यात्रा निकाली गई, जोकि निर्मल वेदांत निकेतन में जाकर कथा समापन हुई। कलश यात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश उठाकर धार्मिक परंपरा को निभाया। कथा के प्रथम दिन आचार्य पंडित मुकेश शास्त्री जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा से ही जीव का कल्याण है। जहां भागवत कथा का गुणगान होता है वहां प्रभु खुद दर्शन देते हैं। श्रीमद् भागवत कथा हमें भगवान श्री कृष्ण ने विश्व कल्याण के लिए जो संदेश दिया है उसकी आज समाज को जरूरत है। हमें हमेशा प्रभु सिमरन के साथ जोड़कर जीवन व्यतीत करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंत सह दीप सिंह ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली तक निर्मल वेदांत आश्रम में धार्मिक कार्यक्रम करवाए जाते हैं। श्रीमद्भागवत गीता से हम समाज में फैली हुई कुरीतियों से हमेशा दूर रह सकते हैं। युवा पीढ़ी को श्रीमद्भागवत कथा के साथ जोड़ना चाहिए तभी मजबूत समाज की स्थापना होगी। कलशयात्रा में परम पूज्य आरती देवा जी महाराज, पंडित सुमित शास्त्री, शिवाला बाग भाइया के अश्विनी शर्मा व अन्य संत महापुरुष शामिल थे। हिदू देवी देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं : शिवसेना

    शिवसेना हिद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय कुमरिया की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय चौक फरीद में एक बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए संजय कुमरिया ने कहा कि दिवाली के पर्व पर कई कंपनियां पटाखों के पैकेटों पर हिदू देवी देवताओं की तस्वीरें प्रकाशित करवा देते हैं जिससे हिदू भावनाओं को ठेस पहुंचती है। यह सहन नहंी होगा। उन्होंने समूह हिदू समाज से अपील की है कि वह ऐसे वस्तुओं का बहिष्कार करें, जहां पर हिदू देवताओं की तस्वीरें अंकित हो। उन्होंने केंद्र सरकार से भी मांग की कि वह ऐसी कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। इस अवसर पर राहुल खोसला, मुकेश मिश्र मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner