Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलवीर कौर बनीं महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 09 Feb 2021 12:06 AM (IST)

    आस पंजाब पार्टी (एपीपी) की बैठक प्रदेशाध्यक्ष अजय चीनू की अध्यक्षता में हुई। इसमें महिलाओं और बच्चों पर बढ़ रहे अत्याचार पर चिंता जाहिर की गई।

    Hero Image
    बलवीर कौर बनीं महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष

    संवाद सूत्र, खालड़ा : आस पंजाब पार्टी (एपीपी) की बैठक प्रदेशाध्यक्ष अजय चीनू की अध्यक्षता में हुई। इसमें महिलाओं और बच्चों पर बढ़ रहे अत्याचार पर चिंता जाहिर की गई। चीनू ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है। महिलाओं पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही। इसके खिलाफ एपीपी की ओर से राज्य भर में आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर बलवीर कौर वल्टोहा को महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त करते बधाई दी गई। बलवीर कौर वल्टोहा ने कहा कि देहाती क्षेत्र से संबंधित महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। एपीपी द्वारा राज्य भर में कमेटियों का गठन किया जाएगा। बैठक के दौरान आल इंडिया एंटी करप्शन मोर्चा के चेयरमैन परमिंदर सिंह हीरा ने बलवीर कौर वल्टोहा को सम्मानित करते हुए बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर इंद्रजीत सिंह, गुरसेवक सिंह, सुरिदर सिंह पट्टी, सोनू चक्क, बलजीत बब्बू, राजबीर, अमरीक सिंह मौजूद थे।

    दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश के लोगों की दी जाएगी अच्छी सहूलतें : ढिल्लों : आम आदमी पार्टी किसान विंग के प्रदेश सचिव जसबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार द्वारा दिल्ली निवासियों को बिजली 400 यूनिट, बुढ़ापा पेंशन 2500 रुपये, अस्पतालों में फ्री टेस्ट, शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि, योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी है।

    उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी झूठ का सहारा ले रही है। वर्षो से मुसीबतों में जकड़े पंजाब के विकास लिए आम आदमी पार्टी को मजबूत किया जाए। इस मौके हरि सिंह वां, रणबीर सिंह राणा, माहणा सुरसिंह, फौजी बख्शीश सिंह, सलविंदर सिंह पहुविंड मौजूद थे।