पंजाब के तरनतारन में AAP नेता मनदीप कौर की हत्या, कांग्रेस के पूर्व सरपंच ने मारी गोली
पंजाब के तरनतारन में आप नेता मनदीप कौर की कांग्रेस के पूर्व सरपंच द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को हत्या का कारण माना जा रहा है। घटना के बाद आरोपी सरपंच फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इलाके में तनाव का माहौल है।

तरनतारन में आप नेता मनदीप कौर की निर्मम हत्या (File Photo)
जागरण संवाददाता, तरनतारन। जिला तरनतारन के गांव धगाणा में कांग्रेस समर्थित पूर्व सरपंच साहिब सिंह ने पत्नी व दो बेटों के साथ मिलकर घर के सामने रहती आम आदमी पार्टी (आप) की पंच मनदीप कौर की गोली मारकर हत्या कर दी।
इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जतिंदर सिंह ने बताया कि उसका एक भाई स्पेन में रहता है। उनकी पत्नी मनदीप कौर आम आदमी पार्टी से पंचायत सदस्य है। मंगलवार को रात पौने नौ बजे कांग्रेस से संबंधित पूर्व सरपंच साहिब सिंह के बेटे सुखविंदर सिंह गोगी, लखविंदर सिंह बूरी ने अपने सोनालिका ट्रैक्टर पर गीत लगा रखे थे।
'अश्लील इशारे करता था'
एक आपत्तिजनक गीत को गोगी बार-बार लगा रहा था, जबकि लखविंदर उसके घर की ओर देखकर हाथों से अश्लील इशारे करता था। जतिंदर सिंह ने जब विरोध किया तो साहिब सिंह की पत्नी परमजीत कौर भी घर से बाहर निकली।
पूर्व सरपंच साहिब सिंह के उकसाने पर गोगी ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। छर्रे लगने से मनदीप कौर, पड़ोसी गुरभेज सिंह व गुरप्रीत सिंह घायल हो गए।
आरोपियों पर हुआ एक्शन
मनदीप कौर को पट्टी के निजी अस्पताल में लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सब डिविजन पट्टी के डीएसपी लवकेश सैनी ने बताया कि आरोपित पूर्व सरपंच साहिब सिंह, पत्नी परमजीत कौर, बेटे सुखविंदर सिंह गोगी व लखविंदर सिंह को नामजद किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।