Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अन्नदाता का अपमान करने वालों का आप लड़गी केस : भगवंत मान

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 23 Dec 2020 10:17 PM (IST)

    अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे देश के अन्नदाता के प्रति भाजपा की नीति ठीक नही ंहै। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    अन्नदाता का अपमान करने वालों का आप लड़गी केस : भगवंत मान

    संवाद सहयोगी, संगरूर : अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे देश के अन्नदाता के प्रति भरतीय जनता पार्टी और कांग्रेस नेताओं व कई अन्य लोगों की ओर से की जा रही घटिया बयानबाजी का आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने सख्त नोटिस लेते हुए निदा की है। किसानों के प्रति झूठा प्रचार करने वालों के खिलाफ पिछले कई दिनों से किसानों द्वारा एतराज जताने के साथ उनको अदालत में खींचने की तैयारी की जा रही थी। इसके संबंध में किसानों की ओर से आम आदमी पार्टी से संपर्क किया जा रहा था, जिसके बाद आज आम आदमी पार्टी ने एलान किया कि वह किसानों के खिलाफ गलत बयानबाजी करने वाले नेताओं व व्यक्तियों के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही करने में किसानों की हर संभव कानूनी मदद करेगी।

    संगरूर में पत्रकारों को संबोधन करते हुए आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान ने कहा कि जब केंद्र सरकार के नए काले कानूनों के खिलाफ किसानों ने आंदोलन शुरू किया है, तब से ही राजनैतिक नेता दिन-रात किसानों के विरुद्ध झूठा प्रचार करते हुए किसानों को आतंकवादी साबित करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे अन्नदाता के लिए ऐसी टिप्पणियां सुनकर दिल को बहुत दुख पहुंचता है। उन्होंने कहा कि ऐसा झूठा प्रचार सुन देख कर खुद किसानों के मन पर क्या बीतती होगी जो कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान के नीचे आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे और पार्टी नेताओं के पास बड़ी संख्या में किसानों के फोन आ रहे थे, तो पार्टी ने फैसला किया है कि जिस तरह पार्टी पहले से ही किसान आंदोलन में किसानों के साथ डटी हुई है, उसी तरह ही किसानों के विरुद्ध झूठा और गलत बयानबाजी करने वालों के विरुद्ध मानहानि का केस लडने के लिए किसानों का साथ देगी। उन्होंने कहा कि इस मामले संबंधी आम आदमी पार्टी अपने स्तर पर पार्टी के वकील साथियों के साथ विचार-विमर्श करके किसानों की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपना अड़ियल रवैया किसानों की मांगें स्वीकार करे और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लाए गए तीनों ही काले कानून तुरंत रद करे।

    इस मौके उनके साथ जिला प्रधान दविदर बदेशा, नरिदर कौर भराज, जसवीर कुदनी, राजवंत घुल्ली, कुकी लदाल, कुलजिदर ढींडसा, कर्मजीत कुठाला, सिकंदर सिंह, मनदीप सिंह, एडवोकेट नरिदर कौर संगरूर, जगसीर झनेड़ी, हरदीप तूर, जगतार सिंह, हरप्रीत सिंह, कर्मजीत, अमरीक सिंह, शीशपाल, गुरमेल घराचों, सफी मोहम्मद आदि उपस्थित थे।