मजदूरों ने केंद्र व राज्य सरकार की अर्थी फूंक किया प्रदर्शन
संवाद सूत्र महलकलां, बरनाला : देहाती मजदूर सभा की जिला समिति द्वारा गांव वजीदके कलां में जिला स्तरीय प्रदर्शन किया।
संवाद सूत्र महलकलां, बरनाला :
देहाती मजदूर सभा की जिला समिति द्वारा गांव वजीदके कलां में जिला मुख्य सलाहकार चरन ¨सह वजीदके व लाभ ¨सह वजीदके के नेतृत्व में मजदूरों के साथ बैठक करने उपरांत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मजदूरों के साथ किए वायदे पूरे नहीं करने व मजदूर समर्थक कानून व भलाई स्कीमों बंद करने से गुस्साए मजदूरों ने मुख्य मार्ग पर केंद्र व राज्य सरकार की अर्थी जलाकर रोष प्रदर्शन किया। यूनियन के जिला महासचिव भोला ¨सह कलाल माजरा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से मजदूरों के साथ किए वायदे तो पूरे नहीं किए, बल्कि पहले से चल रही मजदूर समर्थकी भलाई स्कीमों को बंद किया जा रहा है, जिस कारण मजदूर वर्ग पर दोनों सरकारें प्रति बेहद गुस्से की लहर है। उन्होंने मांग की कि बंद पड़े मनरेगा के काम तुरंत चालू करें, मेहनताना 600 रुपये प्रति दिहाड़ी, पांच किलोमीटर से अधिक दूर जाने वाले मजदूर को 10 रुपए यातायात भत्ता, मनरेगा काम के तुरंत रुपये, मनरेगा के काम का रिकार्ड सबूत के तौर पर जॉब कार्डों पर लिखना, नरेगा मजदूर की हादसा होने पर फ्री इलाज व मौत हो जाने पर पांच लाख रुपए बीमा सहायता व विभिन्न भलाई स्कीमों की किरत विभाग द्वारा अर्जियां प्राप्त करके डीसी या एसडीएम मी¨टग में पास हो चुकी हैं। उन पर लगाई रोक बंद करके मजदूरों को तुरंत सुविधाएं बहाल की जाएं। उन्होंने चेतावनी दी अगर मजदूरों की मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया, तो यूनियन द्वारा संघर्ष तेज किया जाएगा। इस अवसर पर नायब ¨सह, सुरजीत ¨सह, बीरा ¨सह, हरदीप ¨सह, कुलदीप कौर, केवल ¨सह, बचन कौर, भजन कौर, सुरजीत कौर, चरनजीत कौर आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।