Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगरूर: ससुराल वालों की मारपीट और यातना से तंग आकर बहू ने निगला जहर, पति और सास-ससुर पर हत्या का केस

    Updated: Fri, 31 Oct 2025 02:34 PM (IST)

    संगरूर के भवानीगढ़ में एक विवाहिता ने ससुराल वालों से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही उसकी बहन को ससुराल वाले परेशान करते थे और मारपीट करते थे। पुलिस ने पति, ससुर और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

    Hero Image

    संगरूर के भवानीगढ़ में एक विवाहिता ने ससुराल वालों से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सूत्र, भवानीगढ़\संगरूर। नजदीकी गांव भट्टीवाल खुर्द में ससुराल परिवार से तंग आकर जहर खाकर खुदकुशी करने वाली महिला के मामले में पति, ससुर व सास पर मामला दर्ज किया है।

    जानकारी देते थाना प्रमुख इंस्पेक्टर मालविंदर सिंह ने बताया कि मृतक जसवीर कौर पत्नी संदीप सिंह के भाई मनप्रीत सिंह निवासी अल्होरा ने बताया कि उसकी बहन जसवीर कौर का विवाह संदीप सिंह से 2014 में हुआ था।

    उसके दो बच्चा व बच्ची हैं। जसवीर का ससुराल परिवार उसे शादी के बाद से परेशान करता था। कई बार उसकी बेरहमी से पिटाई की। कल भी जसवीर कौर के साथ ससुराल परिवार ने मारपीट की।

    इससे दुखी होकर जसवीर ने जहर खा लिया। उसे तुरंत भवानीगढ़ के अस्पताल लाया गया, वहां से उसे पटियाला रेफर कर दिया। जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मनप्रीत सिंह के ब्यान पर जसवीर कौर के पति संदीप सिंह, ससुर भरपूर सिंह व सांस बिंदर कौर पर मामला दर्ज किया है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें