Punjab News: रास्ते में बाइक पंक्चर होने पर ठीक कराने गया पति, सड़क किनारे खड़ी पत्नी और बेटियों को ट्राले ने कुचला
संगरूर के भवानीगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार मोटरसाइकिल पर गुगा माडी जा रहा था तभी उनकी मोटरसाइकिल का टायर पंक्चर हो गया। सड़क किनारे इंतजार करते समय एक अनियंत्रित ट्राले ने उन्हें कुचल दिया जिसमें एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)। भवानीगढ़-समाना रोड पर स्थित गांव गाजेवास समीप रविवार को एक परिवार के साथ हुए भीषण सड़क हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी देते हुए गांव नारायणगढ़ निवासी राजपाल सिंह पुत्र जेठू सिंह ने बताया कि वह रविवार को अपनी पत्नी बलजिंदर कौर, लड़की जसदीप कौर (24) व छोटी बच्ची हरनाज कौर (5) को साथ लेकर मोटरसाइकिर पर गांव नमादा में स्थित गुगा माडी पर माथा टेकने गए थे।
इसी दौरान समाना रोड पर गांव गाजेवास स्थित पुलिस चौकी के पास उनके मोटरसाइकिल का टायर अचानक पंक्चर हो गया। उन्होंने अपनी पत्नी व दोनों बच्चियों को यहां सड़क किनारे स्थित गुरु नानक फर्नीचर वर्क्स नामक दुकान के बाहर बैठा दिया व खुद मोटरसाइकिल का पंक्चर ठीक करने के लिए आगे चला गया।
राजपाल सिंह ने बताया कि इसी दौरान समाना की तरफ से सामान से भरा एक बड़ा ट्रक ट्राला आया व ट्राला चालक ने ट्राले का अचानक नियंत्रण खो दिया व सड़क किनारे लगे बिजली सप्लाई के ट्रांसफार्मर से टकरा गया। दुकान के बाहर उनका इंतजार कर रहे उनके परिवार के सदस्यों को ट्राले ने कुचल दिया।
इस दर्दनाक हादसे में उनकी बेटी जसदीप कौर की मौके पर ही मौत हो गई व उनकी पत्नी बलजिंदर कौर व एक छोटी बच्ची हरनाज कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए समाना के अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटियाला रेफर कर दिया गया।
राजपाल सिंह ने बताया कि पटियाला पहुंचने पर छोटी बच्ची हरनाज कौर ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना का पता चलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। इस हादसे में ट्रक ट्राला का कंडक्टर व एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए समाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्राला चालक फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व कार्रवाई आरंभ कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।