Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणकेश्वर मंदिर रवाना जत्थे का हसनपुर पहुंचने पर स्वागत

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 10 Mar 2021 10:03 PM (IST)

    श्री शिव भोले पैदल यात्रा मंडली संगरूर द्वारा संगरूर के गगीचीवाला मंदिर से रवना किया।

    Hero Image
    रणकेश्वर मंदिर रवाना जत्थे का हसनपुर पहुंचने पर स्वागत

    संवाद सूत्र, संगरूर : श्री शिव भोले पैदल यात्रा मंडली संगरूर द्वारा संगरूर के गगीचीवाला मंदिर से रणकेश्वर मंदिर रणीके के लिए पैदल यात्राएं रवाना की जाती हैं। अब तक 170 यात्राएं संपूर्ण हो चुकी हैं। इसी कड़ी के तहत रवाना हुई यात्रा का हसनपुर पहुंचने पर लोगों द्वारा स्वागत किया गया। मंडली प्रधान गोबिदर शर्मा, जगदीश शर्मा, विकास पाठक ने बताया कि यात्रा संगरूर से चलकर करतारपुर, हरेड़ी, चंगाल व हसनुपर डेरे से होकर रणीके मंदिर पहुंचती है। अब 170 यात्राएं पूरी होने की खुशी में 13 मार्च को बगीचीवाला मंदिर में दसवां विशाल जागरण करवाया जा रहा है। इस मौके मंदिर के महासचिव जगदीश शर्मा ने बताया कि आगामी यात्रा 9 अप्रैल को रवाना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, विभिन्न धार्मिक यात्राओं को पूरा करने के अब तक करीब पांच लाख 75 किलोमीटर साइकिल चला चुके राजिदर गुप्ता बुधवार को संगरूर पहुंचे। वे ऋषिकेश से कांवड़ लेकर साइकिल पर सवार हा बठिंडा जाने के क्रम में संगरूर पहुंचे थे। बठिडा को जाते समय राजिदर गुप्ता कुछ क्षणों के लिए दैनिक जागरण संगरूर के कार्यालय में रुके। वे अब तक 130 बार माता वैष्णो देवी की यात्रा करने का रिकार्ड बना चुके हैं। पिछले तीन दशकों से भी अधिक समय में रजिदर गुप्ता विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कर चुके हैं व हर यात्रा के बाद गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जाते हैं। अब तक की गई यात्राओं के दौरान द्वारिका, गंगा सागर, जगन्नाथपुरी, वृंदावन, वैष्णोदेवी, ज्वाला जी, चिंतपूर्णी, श्री बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री सहित देश के कई धार्मिक स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। इसके बाद वह 18वीं बार बाबा बर्फानी की यात्रा के लिए निकलेंगे। हालांकि यात्राओं के दौरान उनके साथ कभी बार अप्रिय घटनाएं भी हुई हैं मगर वह फिर भी डरते नहीं हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner