हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था..राजा वड़िग
हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था हमारी कश्ती वहां डूबी जहां पानी कम था..।

जागरण संवाददाता, संगरूर
हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था, हमारी कश्ती वहां डूबी जहां पानी कम था..। विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार संगरूर में पूर्व कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला के आवास पर पहुंचे पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिदर सिंह राजा वड़िग ने चुनावों में कांग्रेस की हार के लिए अपनों पर ही निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस से लोगों की कोई नाराजगी नहीं थी, बल्कि हमारे घर में ही खराबी पड़ गई थी। कांग्रेस को अपनों ने ही नुकसान पहुंचाया। किसी ने मुख्यमंत्री, तो किसी ने मंत्री व प्रधानगी की खातिर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया, कितु अच्छा हुआ कि अब ऐसे फसली कीड़ों से आजादी मिल गई। गलतियों से ही इंसान सीखता है। हमसे गलतियां हुई हैं उन्हें अब सुधारने का मौका है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला के आवास पर वर्करों से मुलाकात करते हुए राजा वड़िग ने मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि संगरूर मुख्यमंत्री का जिला है। अगर मुख्यमंत्री रहते हुए भगवंत मान पूर्व कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला के बराबर संगरूर का विकास करवा दें तो राजा वड़िग सारी उम्र भगवंत मान का पानी भरने को तैयार है।
लोकसभा हलका संगरूर के उपचुनाव के लिए वर्करों में जोश भरने के लिए आज चार विधानसभा हलकों का दौरा करने के लिए पहुंचे हैं। वर्करों को 3डी यानी डिस्पलेन, डेडिकेशन व डायलाग पर पहरा देने का संदेश देते कहा कि अनुशासन की सख्त जरूरत है। बूथ वर्कर से लेकर हर नेता को अनुशासन से काम लेना होगा। लोकसभा उपचुनाव संगरूर के लिए तीन माह वह संगरूर में पक्का डेरा जमा लेंगे। वर्करों में जोश भरने के साथ ही लोगों के घर-घर तक पहुंच बनाएंगे व लोगों को विश्वास दिलाएंगे कि कांग्रेस के यह चेहरे पंजाब में नया नई सियासत बदलेंगे व पंजाब की जवानी को नई दिशा प्रदान करेंगे।
-------------------
पीपीसीसी के संगठनात्मक ढांचे का एलान जल्द राजा वड़िग ने कहा कि पीपीसीसी के संगठनात्मक ढांचे का एलान अगले दिनों में कर दिया जाएगा। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू द्वारा आप सरकार को विधायक कुंवर विजय प्रताप को पंजाब का गृह मंत्री बनाने की दी गई सलाह पर वड़िग ने जवाब देने से पल्ला झाड़ते कहा कि सलाह कोई भी दे सकता है। आप सरकार द्वारा पंचायती जमीनों पर से छुड़वाए जा रहे कब्जों पर वडिग ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर यह कार्रवाई की जा रही है। आप सरकार के दो माह की कारगुजारी पर मुख्यमंत्री भगवंत मान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पंजाब की जनता के बीच सरकार अपना विश्वास खो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।