13 लाख से बने वाटर हार्वेस्टिग प्रोजेक्ट ने 10 दिन में ली जल समाधि
नजदीकी गांव हरदित्तपुरा में 13 लाख 19 हजार रुपये की लागत से बना हार्वेस्टिे सिस्टम फेल

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)
नजदीकी गांव हरदित्तपुरा में 13 लाख 19 हजार रुपये की लागत से एक वर्ष पहले वाटर हार्वेस्टिग छप्पड़ बनाया गया था। जो प्रोजेक्ट बनने के दस दिनों के भीतर ही पानी में डूब गया। बारिश तो दूरी की बात प्राजेक्ट गांव के घरों का पानी भी नहीं झेल सका। इससे गांव के पानी की निकासी रुक गई है। ऐसे में बारिश होने के चलते घरों के अंदर पानी घुस रहा है। जिससे लोगों को भारी परेशानियां हो रही हैं, वहीं गलियों में जमा हुए गंदे पानी से कई प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा बन गया है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार व हलका विधायक विजयइंद्र सिगला द्वारा बनवाए गए वाटर हार्वेस्टिग प्राजेक्ट केवल पैसे की बर्बादी साबित हो रहे हैं। जो बरसात के पानी की निकासी का बोझ भी नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राजेक्ट की गहराई से जांच होनी चाहिए। गांव के सरपंच के बेटे ज्ञान सिंह ने कहा कि यह छप्पड़ पंचायत द्वारा नहीं बनाया गया, बल्कि पंचायती राज विभाग द्वारा बनाया गया था। इसमें बड़ा घोटाला हुआ है। इसका खामियाजा पूरा गांव भुगत रहा है। इसका जवाब आने वाली विधानसभा चुनाव में दिया जाएगा। क्योंकि इस तरह के प्रोजेक्ट का फायदा कम नुकसान अधिक होता है, जनता का पैसा तो बर्बाद होता ही है, समस्या और परेशान करती है। इसलिए इस तरह का काम तो करवाना ही नहीं चाहिए, जिससे परेशानी का सामना करना हो।
इस मौके पर जरनैल सिंह, संदीप सिंह, हरफूल सिंह, अवतार तारी, हरदीप तूर, गुरप्रीत सिंह, राजिदर सिंह आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।