मालेरकोटला थाना सिटी-1 का इंतजार घर, न बैंच, न पंखा व न ही पानी
यह तस्वीर किसी उजाड़ जगह की नहीं बल्कि थाना मालेरकोटला थाना सिटी-1 के पब्लिक इंतजार घर की है।

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला
यह तस्वीर किसी उजाड़ जगह की नहीं, बल्कि थाना मालेरकोटला थाना सिटी-1 के पब्लिक इंतजार घर की है। जो लोग अपनी शिकायतों के निपटारे के लिए यहां पुलिस अधिकारियों को मिलने के लिए आते हैं, परंतु यहां आकर उनकी हैरानी और परेशानी की कोई हद नहीं रहती। जब जांच अधिकारी का इंतजार करने के लिए वह यहां बने पब्लिक वेटिग रूम में जाते हैं तो उनके बैठने के लिए कोई भी चीज नहीं है। यहां तक कि इतनी गर्मी होने के बावजूद भी कोई बिजली का पंखा नहीं लगा।
दूसरी ओर इस थाने के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी एसी कमरों में बढि़या कुर्सियों पर ठंडी हवा का आनंद ले रहे हैं। थाना मुख्य सिटी-1 मालेरकोटला नरिदर सिंह ने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में लाया गया है। जल्द ही पब्लिक वेटिग रूम में सभी सहूलतें मुहैया करवा दी जाएंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।