भवानीगढ़ ट्रक यूनियन में हिसक झड़प, दोनों पक्षों के छह व्यक्ति घायल
नई ट्रक यूनियन के मौजूदा व दो पूर्व प्रधानों की पार्टियों में हुई हिसक झड़प के दौरान छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)
नई ट्रक यूनियन के मौजूदा व दो पूर्व प्रधानों की पार्टियों में हुई हिसक झड़प के दौरान छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बयान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
भवानीगढ़ ट्रक यूनियन के मौजूदा प्रधान सुखजिदर सिंह बिट्टू तूर व उसके पिता रणजीत तूर ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधान जगमीत सिंह भोला बलियाल की तरफ यूनियन का एक करोड़ 34 लाख रूपये का हिसाब बाकी है। विगत दिन यूनियन के एक ट्रक आपरेटर ने हिसाब को रफा दफा करने के लिए मौजूदा प्रधान के खिलाफ आडियों वायरल करवा दी। इस संबंधी जब बुधवार को उक्त आपरेटर से बात की, तो वह हाथापाई पर उतर आया। ऐसे में ट्रक आपरेटरों ने उसको पीट दिया। तभी पूर्व प्रधान जगमीत सिंह व उसके साथियों ने ट्रक आपरेटरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में पूर्व प्रधान हरजीत सिंह बीटा व गुरदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
उधर पूर्व प्रधान जगमीत सिंह भोला का कहना है कि वायरल आडियो से उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा प्रधान सुखजिदर सिंह, रणजीत तूर व उसके साथियों ने उसकी पगड़ी उतार दी थी। दाड़ी नोचकर पिटाई की। उसके साथियों जगदीप सिंह, लवप्रीत सिंह व मलकीत सिंह पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया।
अस्पताल में भर्ती पूर्व प्रधान भोला बलियाल ने बताया कि उसके साथी जगदीप सिंह के अधिक चोट आई है। इसलिए डाक्टरों ने उसे पटियाला रेफर कर दिया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। ------------------ कानून मुताबिक होगी कार्रवाई: थाना मुखी थाना मुखी भवानीगढ़ इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह बाजवा ने कहा कि पुलिस ने दोनों पक्षों के ब्यान कलमबंद कर लिए हैं। कानून के मुताबिक जांच करते हुए आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी। ------------------- अकाली नेता गोल्डी पहुंचे अस्पताल शहर के सरकारी अस्पताल में दाखिल यूनियन के पूर्व प्रधान हरजीत सिंह बीटा का हाल पूछने के लिए शिरोमणि अकाली दल के नेता विनरजीत सिंह गोल्डी पहुंचे। उनके साथ रूपिदर सिंह, कुलवंत सिंह जोलियां, गोल्डी तूर, परमजीत कौर विर्क सहित अकाली नेता मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।