Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Nov 2021 05:59 PM (IST)

    स्थानीय जाखल-मूनक रोड पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत

    संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर)

    स्थानीय जाखल-मूनक रोड पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ही सहकारी बैंक से सेवानिवृत्त थे। हादसे के एक घंटे बाद तक भी एंबुलेंस व पुलिस अधिकारियों के न पहुंचने के रोष स्वरूप इलाका निवासियों ने मेन रोड पर धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व बैंक मैनेजर लक्ष्मण दास गिल व उसका साथी बलकरण सिंह निवासी छोटी चूड़ल खुर्द मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाखल से मूनक आ रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। करीब एक घंटे तक एंबुलेंस व पुलिस के न आने से गुस्साए लोगों ने धरना प्रदर्शन किया।

    धरने के दौरान समाजसेवी प्रेमचंद ने कहा कि जब तक आरोपित ट्रक ड्राइवर को पुलिस पकड़ नहीं लेती, तब तक चक्का जाम जारी रहेगा। मौके पर पहुंचे डीएसपी मूनक बलजिदर सिंह पन्नू ने लोगों को समझाया, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मूनक भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी।