टीबी मरीज को तंबाकू का सेवन जानलेवा : डॉ. गुप्ता
संगरूर स्थानीय सिविल सर्जन दफ्तर में जिला स्तरीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप में जिले के समूह सीनियर मेडिकल अफसर, नोडल अफसर, एसआई, आरएनटीसीपी स्टाफ ने भाग लिया। वर्कशाप को संबोधित करते सिविल सर्जन डॉ. अरूण कुमार गुप्ता ने कहा कि सेहत विभाग द्वारा पंजाब में तंबाकू के खिलाफ मुहिम शुरु की गई है
जागरण संवाददाता, संगरूर :
स्थानीय सिविल सर्जन दफ्तर में जिला स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशाप में जिले के समूह सीनियर मेडिकल अफसर, नोडल अफसर, एसआई, आरएनटीसीपी स्टाफ ने भाग लिया। वर्कशाप को संबोधित करते सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि सेहत विभाग द्वारा पंजाब में तंबाकू के खिलाफ मुहिम शुरु की गई है, ताकि राज्य में बच्चों व युवाओं को इसके कुप्रभावों से बचाया जा सके। इस संबंधी भारत सरकार द्वारा ज्वाइंट टीबी तंबाकू कोलोब्रेशन ऐक्टीविटी•ा के तहत पंजाब के तीन जिलों में शुरु किया गया है, जिसमें संगरूर भी शामिल है। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य टीबी व तंबाकू से होने वाली मौत दर को कम करना है। टीबी में तंबाकू का सेवन जानलेवा है व तंबाकू के सेवन से टीबी होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। सरकार द्वारा नेशनल टीबी कंट्रोल प्रोग्राम व नेशनल तंबाकू कंट्रोल प्रोग्राम को इक्ट्ठा करने का योग्य प्रयत्न किया गया है। इसके तहत लोगों को टीबी व तंबाकू के कुप्रभावों संबंधी जागरूक किया जाएगा। तंबाकू व्यक्ति के फेफड़ों पर असर करता है, जिससे फेफड़ों का कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने लोगों को तंबाकू का सेवन न करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने हाजिर मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ को सलाह दी कि वह मरीजों को तंबाकू के बुरे प्रभावों संबंधी जागरूक करें, क्योंकि उनकी सलाह से मरीज तंबाकू छोड़ने को प्रेरित होते हैं।
जिला टीबी अफसर डॉ. विकास धीर ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, रात को सोते समय पसीना आना आदि टीबी के लक्षण हैं। सरकारी अस्पताल में टीबी की जांच व इलाज बिलकुल मुफ्त किया जाता है। ज्वाइंट टीबी-तंबाकू कोलोब्रेशन एक्टीविटीज तहत जो व्यक्ति तंबाकू मुक्ति केंद्र आएंगे, उनकी टीबी के लिए स्क्री¨नग की जाएगी व जो टीबी के मरीज हैं उन्हें तंबाकू छोड़ने संबंधी जागरूक किया जाएगा। इस मौके डीआइओ डॉ. दलजीत ¨सह, विक्रम ¨सह, विशाल, पर¨मदर ¨सह, अमित, गुरसेवक ¨सह आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।