मजदूर संगठनों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
मजदूर संगठनों के सांझे मोर्चे द्वारा दिए प्रोग्राम के तहत गांवों में प्रदर्शन किया।
संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)
मजदूर संगठनों के सांझे मोर्चे द्वारा दिए प्रोग्राम के तहत गांव राजपुरा व कालाझाड़ में मजदूरों द्वारा मुख्यमंत्री की अर्थी फूंककर नारेबाजी की। क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन पंजाब के नेता प्रगट सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार मजदूर वर्ग की मांगों को पूरा करने में आनाकानी कर रहे हैं। मजदूर भाईचारे को उनसे उम्मीद थी कि एससी र्भाइचारे से संबंधित नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी उनकी मांगे पहल के आधार पर हल करेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। समय की सरकारें मजदूरों के मुद्दों को राजनीति लाभ लेने के लिए बीच में लटकाकर रखती हैं, जिसे कभी बर्दाशत नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर गांव शाहपुर, मंशीवाला, फुम्मणवाल व भराज में भी प्रदर्शन किए गए। बैठक कर मजदूरों को रविवार के रेल चक्का जाम करने के प्रोग्राम को सफल बनाने की अपील की है। इस अवसर पर महिदंर सिंह, दविदर सिंह, गुरदेव सिंह, अमरजीत कौर, निर्भय सिंह आदि मौजूद थे।
पल्लेदारों ने सरकार के खिलाफ निकाला शहर में रोष मार्च
संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर) : ठेका प्रणाली के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे पल्लेदारों ने पंजाब प्रदेश पल्लेदार मजदूर यूनियन इंटक की अगुआई में शनिवार को शहर में रोष मार्च निकाला। रोष मार्च मार्कफेड कार्यालय से शुरू होकर अनाज मंडी में जाकर समाप्त हुआ। पल्लेदारों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर ठेकेदारी सिस्टम बंद करने और भुगतान सीधा खाते में डालने की मांग की।
इस मौके पर प्रधान सतनाम सिंह, गुरमीत सिंह व जगदेव सिंह ने कहा कि पल्लेदार गत कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं। लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे पल्लेदारों में रोष तेज होता जा रहा है। ऐसे में यदि कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी। इस अवसर पर निर्मल सिंह, कर्म चंद, सतगुर सिंह, हरपाल सिंह, हमीर सिंह, जगदेव सिंह, बलजीत सिंह, लाल सिंह आदि मौजूद थे।