मस्तुआना साहिब में आरंभ हुआ तीन दिवसीय जोड़ मेला, संगत हुई नतमस्तक
संत अतर सिंह मस्तुआना साहिब वाले की 94वीं बरसी पर तीन दिवसीय वार्षिक जोड़ मेला शनिवार से आरंभ हुआ। शनिवार को बड़ी गिनती में संगत नतमस्तक हुई।

जागरण संवाददाता, संगरूर
संत अतर सिंह मस्तुआना साहिब वाले की 94वीं बरसी पर तीन दिवसीय वार्षिक जोड़ मेला शनिवार से आरंभ हुआ। शनिवार को बड़ी गिनती में संगत नतमस्तक हुई। शुक्रवार से ही आसपास के गांव व शहर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में गुरुद्वारा साहिब पहुंचना शुरू हो गए थे। मेले के अंतिम दो दिन रविवार व सोमवार को लोगों का जमावड़ा अधिक होता है।
गुरसागर मस्तुआना साहिब ट्रस्ट के सदस्य दलजीत सिंह, अकाल कॉलेज कौंसिल के मुख्य प्रबंधक डा. भुपिदर सिंह पूनीया, सचिव जसवंत सिंह खैहरा ने बताया कि ट्रस्ट के प्रधान सुखदेव सिंह ढींडसा व मुख्य सेवादार छोटा सिंह के नेतृत्व में गत पंद्रह दिनों से समागम की तैयारी की जा रही है। विभिन्न गांव की ओर से तीस से अधिक लंगर लगाए गए हैं। पार्किंग, जूतों की संभाल, कड़ाह प्रसाद काउंटर, दरबार साहिब में संगत की सेवा व माथा टेकने की व्यवस्था हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि मेले के पहले दिन शनिवार को श्री अखंड पाठ साहिब के प्रकाश करवाए गए। वहीं बच्चों के शब्द गायन, कविश्री व कविता मुकाबले करवाए गए। रविवार दूसरे दिन संत किशन सिंह यादगारी खेल मैदान में सुबह से शाम तक धार्मिक दीवान सजाए जाएंगे। विभिन्न किसान संगठनों, बागबानी माहिर, राजनीतिक नेता संगत से अपने विचार सांझे करेंगे। रात को कीर्तन दरबार होगा। आज ही के दिन समागम दौरान किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को कमेटी की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। इस संबंधी परिवारों को संदेश भेज दिया गया है। मेले के आखिरी दिन एक फरवरी को सुबह दो बजे श्री अखंड पाठ साहिब की लड़ी के भोग डाले जाएंगे। इसके अलावा दिन में धार्मिक फिल्में दिखाई जाएंगी। -------------------- रविवार को मृतक किसानों के परिजनों को करेंगे सम्मानित दिल्ली के किसान आंदोलन के दौरान संगरूर के मरने वाले किसानों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। संगरूर के मेघराज, लाभ सिंह, करनैल सिंह, गुरमेल कौर, बलदेव सिंह, कृष्ण लाल, हाकम सिंह, हाकम सिंह, सुरजीत सिंह, शमशेर सिंह, गुरचरण सिंह, जंगीर सिंह के परिवार, बठिडा की बुजुर्ग महिला महेंद्र कौर पत्नी लाभ सिंह, संगरूर से किसान मोर्चे में साइकिल पर गई लड़की बलजीत कौर को सम्मानित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।