चोरों ने तीन दुकानों से सीसीटीवी, डीवीआर व नकदी उड़ाई
अमरगढ़-नाभा रोड पर स्थित गांव बागड़ियां में चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर वहां से सीसीटीवी डीवीआर सहित दस हजार रुपये चुरा लिए।

संवाद सहयोगी, अमरगढ़ (संगरूर)
अमरगढ़-नाभा रोड पर स्थित गांव बागड़ियां में चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर वहां से सीसीटीवी, डीवीआर सहित दस हजार रुपये चुरा लिए। फौजी सेनेटरी व स्ट्रिंग स्टोर बागड़ियां के मालिक परमजीत सिंह ने बताया कि उसके स्टोर से सीसीटीवी, डीवीआर सहित पांच हजार रुपये नकदी चोरी हुई है। पंजाब खाद स्टोर नोहरे वालों के यहां से गल्ले में पड़े पांच हजार रुपये चोरी हुए हैं। इसी तरह चंडीगढ़ मेडिकल स्टोर के मालिक अश्वनी कुमार मुताबिक चोर उसकी दुकान का ताला तोड़ने लगे तो शोर मचाने पर दौड़ गए। थाना अमरगढ़ के मुख्य अफसर थानेदार गुरनाम सिंह ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द गिरोह को पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।