Punjab Roof Collapse: संगरूर में बारिश से मकान की गिरी छत, बाल-बाल बचा परिवार
पंजाब के संगरूर जिले के अमरगढ़ के गांव बाठां में लगातार बारिश के चलते एक गरीब परिवार के घर की छत गिर गई। परिवार के मुखिया सुरिंदर सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाल-बाल बचे। उन्होंने बताया कि बारिश के दौरान छत टपकने के कारण वे भाई के घर में रहे।

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (मालेरकोटला)। पिछले कुछ दिनों में लगातार हुई वर्षा के कारण गांव बाठां में एक गरीब परिवार के मकान की छत गिर गई। परिवार के मुखिया 38 वर्षीय सुरिंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी संदीप कौर और दो बच्चों के साथ पुराने मकान में रहते थे।
उन्होंने बताया कि भारी बारिश के दौरान जब पूरी छत टपक रही थी, तो हम अपने भाई के घर में रातें बिताते रहे। बारिश रुकने के बाद हम अपने इस मकान में आ गए। उस रात मकान के एक तरफ सो रहे थे, तभी अचानक कमरों की छत गिर गई।
हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची। उन्होंने कहा कि अगर मकान का यह हिस्सा गिर जाता, तो पूरा परिवार इसके नीचे दब जाता। परिवार के मुखिया ने सरकार से गुहार लगाई कि उन्हें नया मकान बनाने के लिए तुरंत सहायता प्रदान की जाए, ताकि हमारे बच्चों को भी सिर ढकने के लिए एक पक्की छत मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।