हैरीटेज पब्लिक स्कूल में मनाया तीज का त्योहार
स्थानीय हैरीटेज पब्लिक स्कूल भवानीगढ़ में प्रधानाचार्या मीनू सूद के नेतृत्व में तीज उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर मनदीप कौर ने भाग लिया।

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)
स्थानीय हैरीटेज पब्लिक स्कूल भवानीगढ़ में प्रधानाचार्या मीनू सूद के नेतृत्व में तीज उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर मनदीप कौर ने भाग लिया। तीसरी से पांचवीं कक्षा के छात्रों की माताओं ने भाग लिया।
उन्होंने सिठनी, बोलियां, गिद्दा व सावन मास से जुड़े गीत गाते हुए उत्साह के माहौल में रंग भर दिया। सज-संवर कर आई माताओं ने अंताक्षरी, नृत्य, मेहंदी, विभिन्न खेलों में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम की शुरुआत माडलिग के साथ की गई थी जिसमें राजदविदर मिस तीज रही। करणजीत कौर, अमनदीप कौर, सलमा, पूजा धवन, गगनदीप कौर मलकीत कौर, अमनदीप कौर, अमनदीप सग्गु, किरणजीत कौर, गगनदीप कौर, नर्गिस, रमनदीप कौर को उनके व्यक्तित्व व शैक्षिक मानकों को देखते हुए कुछ विशेष उपाधियों से सम्मानित किया गया। स्कूल चेयरमैन अनिल मित्तल व आशिमा मित्तल ने कहा कि तीज का मेला पंजाब की विरासत का एक खास हिस्सा है जो देश के अन्य राज्यों के ग्रामीण पंजाबियों की विशिष्टता को प्रस्तुत करता है। प्रिसिपल मीनू सूद ने कहा कि त्योहार में पंजाबी विरासत व संस्कृति की तस्वीर देखी जा सकती है। समाज को एक सही दिशा में ले जाने के लिए आज के युवा वर्ग को संस्कृति से परिचित कराना •ारूरी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।