Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गणित मेले में छात्रों ने माडल पेश किए

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2022 04:12 PM (IST)

    सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर को सुधारने व गणित विषय में छात्रों की रूची बढ़ाने के मकसद से शहीद मेजर सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुल्लरहेड़ी में प्रिसिपल सुरिदर कौर की अगुआई में गणित मेले का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    गणित मेले में छात्रों ने माडल पेश किए

    जागरण टीम, संगरूर/ अहमदगढ़/ मालेरकोटला : सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर को सुधारने व गणित विषय में छात्रों की रूची बढ़ाने के मकसद से शहीद मेजर सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुल्लरहेड़ी में प्रिसिपल सुरिदर कौर की अगुआई में गणित मेले का आयोजन किया गया। छठी से दसवीं कक्षा के छात्रों की ओर से गणित अध्यापक अनीशा, गगन धूरी व जसवीर सिंह के सहयोग से चार्ट व माडल बनाकर पेश किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल प्रिसिपल सुरिदर कौर की ओर से माडलों का निरीक्षण करते हुए बच्चों की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि ऐसे मुकाबले कराने से छात्रों में पढ़ाई के प्रति रूची बढ़ती है। दूसरा उनमें छिपी प्रतिभा भी जाहिर होती है। इस मौके पर लेक्चरर कर्मजीत सिंह, अमनदीप कौर, रमनदीप कौर आदि मौजूद थे। उधर, अहमदगढ़ के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल महेरनां कलां में प्रिसिपल दविदर सिंह की अगुआई में लगाए गणित मेले में छठी से दसवीं कक्षा तक के करीब 120 बच्चों ने हिस्सा लिया। मेले के इंचार्ज नाहिदा ने पहुंचे मेहमानों व स्वजनों का स्वागत करते हुए छात्रों की ओर से बनाए माडलों के प्रति जानकारी दी गई।

    रोटरी क्लब के प्रधान व उनकी टीम द्वारा मेहमानों का सम्मान किया गया। प्रिसिपल दविदर सिंह ने मेहमानों व क्लब सदस्यों का धन्यवाद करते हुए छात्रों में पढ़ाई में के लिए प्रेरित किया। इस मौके लेक्चरर नरिदर कौर, लेक्चरार दविदर सिंह, शौकत अली, इंदू बाला, कर्मजीत कौर, अमृतपाल कौर, मनवीर कौर आदि मौजूद थे।

    मालेरकोटला के सर्वहितकारी विद्या मंदिर में भी विज्ञान मेला लगाया गया। प्रिसिपल प्रेम सिंह ने बताया कि मेले में चौथी से दसवीं कक्षा तक के करीब 150 से अधिक छात्रों ने शिरकत की। छात्रों ने पंद्रह विषयों पर बनाए मॉडलों की पेशकारी की। जिसे सभी ने सराहा। इस मौके पर प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन मनोहर लाल व मैनेजर कमल नेत्र वधवान ने छात्रों को बधाई दी।