Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पा सेंटर की आड़ में चला रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा तो मची भगदड़; मौके से मिली कई लड़कियां

    संगरूर पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्मफिरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मालिक की तलाश जारी है। छापेमारी में कई लड़कियां और ग्राहक मौके पर मिले। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर में गरीब घरों की लड़कियों से देह व्यापार करवाया जा रहा है।

    By SACHIN DHANJAS Edited By: Rajiv Mishra Updated: Wed, 11 Jun 2025 08:07 PM (IST)
    Hero Image
    स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफिरोशी का धंधा, मैनेजर गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, संगरूर। शहर में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफिरोशी का धंधा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए थाना सिटी संगरूर पुलिस ने स्पा सेंटर के मैनेजर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मैनेजर व स्पा सेंटर के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस द्वारा स्पा सेंटर के मालिक की तलाश की जा रही है। छापामारी दौरान कई लड़कियां व ग्राहक मौके पर मौजूद मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना सिटी संगरूर के एसएचओ मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्थानीय नानकियाना चौंक के समीप मौजूद एक स्पा सेंटर पर जिस्मफिरोशी का धंधा चलता है। यहां गरीब घरों की लड़कियों व महिलाओं से गलत काम करवाया जाता है। स्पा सेंटर संचालकों द्वारा मोटी कमाई की जाती है। लड़कियों व महिलाओं को बेहद कम कीमत अदा करके जिस्मफिरोशी के धंधे में धकेला जा रहा है।

    पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर छापामारी की तो स्पा सेंटर पर से कई लड़कियां व महिलाओं को मौजूद पाया। पुलिस ने इनके बयान दर्ज किए, जिसके बाद पता चला कि यह स्पा सेंटर की आड़ में इन लड़िकयों व महिलाओं से गलत काम करवाकर खुद मोटी कमाई करते हैं। सेंटर के मैनेजर दीप निवासी तरावड़ी हरियाणा को मौके पर से काबू किया। सेंटर के मालिक अमित कुमार निवासी पानीपत हरियाणा व दीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मालिक की तलाश की जा रही है।