टंकी पर चढ़ी बेरोजगार अध्यापकों से मिलने पहुंचे सिमरनजीत सिंह मान
पानी की टंकी पर पांच दिन से डटी बेरोजगार 646 पीटीआइ अध्यापकों से शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल (अ) के प्रधान व लोकसभा हलका संगरूर से उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान मुलाकात करने पहुंचे
जागरण संवाददाता, संगरूर
सिविल अस्पताल संगरूर में मौजूद पानी की टंकी पर पांच दिन से डटी बेरोजगार 646 पीटीआइ अध्यापकों से शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल (अ) के प्रधान व लोकसभा हलका संगरूर से उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान मुलाकात करने पहुंचे। शुक्रवार को खराब मौसम व बरसात के बीच भी उक्त दो बेरोजगार अध्यापक टंकी पर डटी हुई हैं, जबकि बाकी सदस्य टंकी के नीचे तक के मोर्चे पर बैठे हैं।
वीरवार को कांग्रेस के उम्मीदवार दलबीर सिंह गोल्डी व रात को पीपीसीसी प्रधान अमरिदर सिंह राजा वडिग भी मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। बेरोजगार अध्यापकों से मुलाकात करके प्रांतीय प्रधान गुरलाभ सिंह भोला ने कहा कि पांच दिन से इन बेरोजगार अध्यापकों का मोर्चा जारी है, टंकी पर चढ़ी दोनों बेरोजगार अध्यापकों की हालत खराब हो रही है। सिविल अस्पताल ऐसे डाक्टरों की टीम ने चेकअप करने के लिए पहुंची व सेहत ज्यादा खराब होने के कारण दोनों को प्राथमिक सहायता दी गई है। यूनियन के प्रधान ने कहा कि अगर संघर्ष सदस्यों में से किसी का नुकसान होता है, तो इसके लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार होगी। जल्द से जल्द हमारी मेरिट लिस्ट जारी की जाए, अन्यथा अगले एक-दो दिन में गुप्त एक्शन किया जाएगा।
सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि पिछली सरकारों व मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार की गलत नीतियों के कारण नौजवानों को रोजगार की खातिर सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। पिछले पांच दिन से उक्त बेरोजगार अध्यापक पानी की टंकी पर जुड़े हुए हैं। नौजवानों के प्रति सरकार का यह रवैया बेहद नींदनीय है।
उन्होंने बेरोजगार अध्यापकों के हक में हिमायत का ऐलान करते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द अध्यापकों की सार ली गई तो सरकार खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जाएगा। इस मौके पर यूनियन के प्रांतीय प्रधान गुरलाब सिंह, कमल सिंह, जस्सी फत्ता, जसविदर सिंह, मनजीत सिंह, बलजीत सिंह, बलजिदर सिंह, सुरिदर सिंह, सुरिदर पहलवान, जसवीर कौर, वीना कंबोज, निशा, मनजीत कौर आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।