Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वलंटियर्स को बताया एनएसएस का महत्व

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Mar 2021 08:11 AM (IST)

    सरकारी रणबीर कॉलेज में प्रिसिपल सुखबीर सिंह की अगुआई व प्रोग्राम अधिकारी प्रो. जगतार सिंह प्रो गुरशनदीप की निगरानी में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप का मंगलवार को संपन्न हो गया।

    Hero Image
    वलंटियर्स को बताया एनएसएस का महत्व

    संवाद सहयोगी, संगरूर

    सरकारी रणबीर कॉलेज में प्रिसिपल सुखबीर सिंह की अगुआई व प्रोग्राम अधिकारी प्रो. जगतार सिंह, प्रो गुरशनदीप की निगरानी में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप का मंगलवार को संपन्न हो गया। कैंप के समाप्ति समागम में नेशनल टीन इंडस्ट्री के मालिक चांद मघान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांद मघान ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जिदगी में कभी भी निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि मुश्किलों का सामना करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। प्रिसिपल सुखबीर सिंह ने वलंटियर्स को जीवन में एनएसएस की महत्ता के बारे में बाताया। यूनिट-3 द्वारा नवजोत सिंह व यूनिट-4 द्वारा मनप्रीत कौर ने सात दिवसीय कैंप की रिपोर्ट पढ़ी गई। यूनिट नंबर 3 में अवनीश दुआ, नवजोत सिंह, गुरतेज सिंह (1401) संदीप सिंह व गुरविदर सिंह को बैस्ट वर्कर घोषित किया गया। यूनिट नंबर 4 में मनमीत कौर, भावना बैस्ट वालंटियर व साक्षी रानी, वीरपाल कौर, संदीप कौर, अमरदीप सैणी, ज्योति, रीतू शर्मा बेस्ट वर्कर घोषित किए गए। मौके डा.हरदीप सिंह, प्रो. अश्विनी कुमार, प्रोफेसर जगसीर सिंह, प्रोफेसर सुरिदर सिगला, प्रो. दविदर कुमार, प्रो. इकबाल सिंह, प्रोफेसर समप्रीत सिंह, हरसंत सिंह, हरजिदर सिंह, प्रोफेसर जसवीर सिंह, प्रोफेसर कमलजीत कौर, प्रोफेसर इंदरजीत कौर, शेर सिंह, मनजीत कौर, पुनीत कुमार आदि मौजूद रहे। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए पुलिस किया लोगों को जागरूक इधर,कोरोनावायरस को लेकर जहां पुलिस प्रशासन द्वारा क‌र्फ्यू के दौरान जरूरतमंदों की मदद और लोगों को जागरूक किया गया। वहीं अब कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर एसएसपी संदीप गोयल द्वारा टी प्वाइंट बरनाला टीकाकरण करवाओ- 'दो डोज जरूरी, सुरक्षा होगी पूरी' मुहिम का आगाज किया गया। इस अभियान में एसपीएच हरवंत कौर, मार्केट कमेटी बरनाला के चेयरमैन अशोक मित्तल, पूर्व एमसी महेश लोटा, समाजसेवी शशि चोपड़ा, ट्राईडेंट ग्रुप के एडमिन हेड रूपिदर गुप्ता, आस्था और इंद्रलोक कालोनी एमडी दीपक सोनी, डीएसपी लखबीर सिंह टीवाना व अन्य द्वारा कोरोना वायरस को लेकर वैक्सीनेशन संबंधी लोगों को जागरूक किया गया।

    एसएसपी संदीप गोयल ने कहा कि व्यक्ति वैक्सीनेशन से कोई खतरा नहीं है। उनकी तरफ से खुद दो बार वैक्सीनेशन करवाई जा चुकी है और वह पूरी तरह से तंदुरुस्त हैं। हम सब को आगे आकर वैक्सीनेशन करवानी चाहिए।