मुख्यमंत्री के ओएसडी से मिले सेवा केंद्र के कर्मचारी
सेवा केन्द्र मुलाजिम यूनियन संगरूर के संरक्षक पवित्तर सिंह सुनाम व अवतार सिंह अकबरपुर के नेतृत्व में वफद ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के ओएसडी राजबीर सिंह घुमाण से मुलाकात की।

जागरण संवाददाता, संगरूर
सेवा केन्द्र मुलाजिम यूनियन संगरूर के संरक्षक पवित्तर सिंह सुनाम व अवतार सिंह अकबरपुर के नेतृत्व में वफद ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के ओएसडी राजबीर सिंह घुमाण से मुलाकात की। उन्हें पंजाब में सेवा केन्द्र मुलाजिमों से हो रही कथित धक्केशाही से अवगत करवाया। ओएसडी घुमाण को वफद ने बताया कि कैसे सेवा केंद्र चला रही कंपनियां अपने मुलाजिमों के वेतन में से ही करोड़ों रुपये की घपलेबाजी कर रही हैं। सरकार से प्रति आपरेटर 22500 रुपये लेकर आपरेटरों को सिर्फ 8-9 हजार रुपये वेतन ही दे रही है। घुमाण ने हैरानी जताई कि मुलाजिमों के वेतन, फैसिलेशन चार्ज व फार्म भरने के नाम पर की जा रही मोटी कमाई से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह कंपनियां सरकार व लोगों को मोटा चूना लगा रही हैं। घुमाण ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी भी मुलाजिम का पैसा किसी भी कंपनी को खाने नहीं देगी। जल्द ही यह मसला पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के ध्यान में लाकर हल करवा दिया जाएगा। ----------------------
सेवा केंद्र मुलाजिमों ने काले बिल्ले लगाकर किया रोष प्रदर्शन
दिड़बा (संगरूर): पंजाब सरकार की तरफ से सेवा केंद्र को रविवार को भी खुले रखने के फरमान का सेवा केंद्र के मुलाजिमों ने काले बिल्ले लगाकर रोष प्रदर्शन किया। दिड़बा के सेवा केंद्र में रोष व्यक्त करते मुलाजिम जगसीर सिंह, जगतार सिंह व सरमुख सिंह ने बताया कि सेवा केंद्र में कम तनख्वाह पर काम कर रहे मुलाजिमों को सरकार द्वारा और मान भत्ता का क्या देना था, बल्कि पहली कम तनख्वाह पर अब अतिरिक्त काम लेना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह हर रोज काम करने के लिए तैयार हैं, परन्तु सरकार या कंपनी उनकी तनख्वाह में विस्तार किया जाना चाहिए। रविवार को सेवा केंद्र खोलने का फैसला वापस लिया जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।