संगरूर में नशे खिलाफ कार्रवाई करते हुए शख्स को किया गिरफ्तार, तो नाराज ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव
अमरगढ़ में नशे के आरोप में गिरफ्तार हनीफ मोहम्मद की रिहाई के लिए परिजनों और ग्रामीणों ने किसान यूनियन के साथ थाने का घेराव किया। उन्होंने पुलिस पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया। पुलिस के अनुसार हनीफ को 8 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। किसान यूनियन ने रिहाई तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी जबकि डीएसपी ने गिरफ्तारी को सही ठहराया।

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (मालेरकोटला)। पुलिस द्वारा नशे समेत गिरफ्तार किए व्यक्ति की रिहाई को लेकर परिवार व गांव निवासियों ने किसान यूनियन की अध्यक्षता में थाने का घेराव करके पुलिस खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पूछताछ के बहाने हनीफ मोहम्मद को कथित झूठे केस में बंद किया है।
जबकि पुलिस का कहना है कि गश्त दौरान आरोपित हनीफ मोहम्मद उर्फ हनी निवासी गांव धीरोमाजरा को 8 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। प्रदर्शन में शामिल उक्त व्यक्ति के लड़के इमरान मोहम्मद ने बताया कि 10 सितंबर को सुबह साढे 6 बजे पुलिस मुलाजिमों ने घर आकर उसके पिता को पकड़ लिया।
फिर गांव के सरपंच बलजीत सिंह को बुलाकर घर की तलाशी ली, जहां पर कुछ नहीं मिला। पुलिस उसके पिता को पूछताछ के बहाने थाने ले गई और वहां पर जाकर 8 ग्राम हेरोइन का उस पर केस दर्ज कर दिया।
भारतीय किसान यूनियन कादिया के इकाई प्रधान बेअंत सिंह ने कहा कि जब तक हनीफ मोहम्मद को रिहा नहीं किया जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। धीरोमाजरा के सरपंच बलजीत सिंह ने कहा कि तलाशी दौरान पुलिस हनीफ मोहम्मद को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई थी, उस पर हेरोइन का केस डाल दिया।
8 ग्राम हेराइन समेत गिरफ्तार हुआ हनीफ: डीएसपी
सर्किल अमरगढ़ के डीएसपी सतीश कुमार ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट में शामिल 46-47 लोगों की लिस्ट में हनीफ मोहम्मद का नाम शामिल था। इसलिए सीआईए माहोराणा के इंचार्ज ने मुलाजिमों सहित उसके घर और दवा वाली दुकान चेक की, लेकिन कुछ नहीं मिला।
पुलिस ने हनीफ को छोड़ दिया। इसके 4 घंटे के बाद एसएचओ रणदीप कुमार ने हनीफ मोहम्मद को गांव हुसैनपुरा के रजबाहा पुल के पास 8 ग्राम हेराइन समेत रंगे हाथ काबू किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।