संगरूर में फिर आफत बनकर आई वर्षा, छत गिरने से महिला की मौत; पोल्ट्री फार्म में भारी नुकसान
संगरूर के लहरागागा में बारिश के कारण छत गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका अपनी बेटी से मिलने आई थी। इसी बीच पास के गांव लदाल में जलभराव के कारण एक पोल्ट्री फार्म में हजारों चूजे मर गए जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार को सहायता की मांग की जा रही है।

संवाद सूत्र, लहरागागा (संगरूर)। शहर में रविवार सुबह से वर्षा एक बार फिर आफत बनकर बरसी। लहरागागा के नजदीकी गांव संगतपुरा में वर्षा के कारण दुखद हादसा हो गया। संगतपुरा में अपनी बेटी से मिलने आई गांव जखेपल की महिला की मकान की छत गिरने से मौत हो गई। राज मिस्त्री सुखपाल सिंह मल पुत्र सौण सिंह निवासी संगतपुरा के मकान की छत गिर गई।
सुखपाल सिंह की सास की मौत हो गई और पत्नी मनदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतका की पहचान 60 वर्षीय कर्मजीत कौर जखेपल के रूप में हुई है, जो अपनी बेटी से मिलने संगतपुरा आई हुई थी। मकान की छत अचानक गिरने से कर्मजीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कर्मजीत कौर की बेटी मनजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना से गांव संगतपुरा में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय युवक रणदीप सिंह के अलावा गांव की पंचायत और गणमान्य लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की है व सरकार से सुखपाल सिंह के परिवार को आर्थिक सहायता व अनुग्रह अनुदान देने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि ऐसे हादसों से बचने के लिए सरकार पुराने व कमजोर मकानों की मरम्मत के लिए ठोस कदम उठाए। स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान करने की अपील की जा रही है।
पोल्ट्री फार्म में भरा पानी, हजारों चूजे मरे
निकटवर्ती गांव लदाल में एक पोल्ट्री फार्म में जलभराव के कारण 13 दिन के हजारों चूजे मर गए हैं। गांव लदाल के जुगराज सिंह ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से इस पोल्ट्री फार्म को चला रहे हैं। पोल्ट्री फार्म के लिए बैंक आफ इंडिया लिमिटेड कंपनी के ब्रॉयलर चूजे लगाए गए हैं, जो केवल 13 दिन के थे।
पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण पोल्ट्री फार्म के अंदर काफी पानी भर गया है। इसके कारण 5650 चूजे मर गए हैं। उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उनके पोल्ट्री फार्म का मौका देखा जाए व आर्थिक मदद दी जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।