पंजाब में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक को जमकर पीटा, सिख नेता पर केस दर्ज
संगरूर के एक स्कूल में अध्यापक द्वारा छात्रा से अश्लील हरकतें करने पर सिख संगठन ने अध्यापक के साथ मारपीट की। पुलिस ने संगठन के नेता को गिरफ्तार कर लिया और अध्यापक पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। सिख संगठनों ने नेता की रिहाई की मांग की है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की है।

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)। इलाके के एक निजी स्कूल के अध्यापक की ओर से छात्रा से अश्लील हरकतें करने के मामले में सिख संगठन के कार्यकर्ता ने अध्यापक से स्कूल में दाखिल कर होकर मारपीट कर दी। छात्रा के पीड़ित परिवार ने सिख संगठन को स्कूल में बुलाया था।
गंभीर रूप से घायल अध्यापक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मारपीट करने वाले सिख संगठन के नेता को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पीड़ित परिवार की शिकायत पर छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले अध्यापक पर भी पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
अध्यापक को अस्पताल में इलाज अधीन पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सिख संगठन के नेता को गिरफ्तार करने के विरोध में रोष में सिख संगठनों ने रोष जाहिर किया व रिहाई की मांग की। जानकारी मुताबिक इलाके के एक निजी स्कूल के अध्यापक सुधीर सिंह ने नाबालिग छात्रा से गलत हरकत की। परिवार ने सिख संगठन को सूचित कर दिया।
संगठन के नेता बरमा सिंह जनाल अपने साथियों समेत स्कूल में पहुंचकर अध्यापक से मारपीट कर दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने बरमा सिंह पर केस दर्ज कर दिया। वहीं आरोपित अध्यापक पर भी पासको एक्ट अधीन नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में मुताबिक मामला दर्ज किया गया।
सिख संगठन के नेता दविंदरपाल सिंह, ग्रंथी सिंह सभा के नेता जगतार सिंह व अन्य संगठन नेताओं ने विरोध जताया तथा बरमा सिंह पर दर्ज केस रद करके रिहा करने की मांग की। डीएसपी दिड़बा रूपिंदर कौर बाजवा ने कहा कि पुलिस ने अध्यापक पर मामला दर्ज किया है।
अध्यापक अस्पताल में भर्ती है, जिसे वहीं पुलिस की निगरानी में रखा गया है। वहीं दूसरी तरफ अध्यापक से मारपीट करके कानून हाथ में लेने वाले सिख नेता बरमा सिंह पर भी मामला दर्ज कर लिया है, जिसे गिरफ्तार करके ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।