संगरूर में दर्दनाक सड़क हादसा, टायर फटने से हाईवे पर पलटी कार; DSP के इकलौते बेटे की मौत
संगरूर के पास भवानीगढ़ में एक सड़क हादसे में पटियाला के डीएसपी के बेटे एकमवीर की मौत हो गई। कार का टायर फटने से यह हादसा हुआ जिसमें उसका दोस्त हरजोत भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों संगरूर में एक समारोह से लौट रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की और घायल को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने एकमवीर को मृत घोषित कर दिया।

संवाद सूत्र, जागरण, भवानीगढ़ (संगरूर)। पटियाला के डीएसपी सिटी-1 सतनाम सिंह के इकलौते बेटे एकमवीर की भवानीगढ़ के पास फग्गूवाला कैंचियां में बठिंडा-चंडीगढ़ हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कार का टायर फटने से उनकी कार असंतुलित होकर सड़क के बीचोंबीच फ्लाईओवर पर पलट गई। मोहाली जिले में तैनात सब-इंस्पेक्टर का बेटा हरजोत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों युवक दोस्त थे व साथ में पढ़ाई करते थे।
एकमवीर सिंह संगरूर में समारोह में शामिल होने के बाद दोस्त हरजोत के साथ पटियाला लौट रहा था। सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि शनिवार रात करीब डेढ़ बजे उनकी टीम को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि फग्गूवाला कैंचियां में एक हुंडई कार असंतुलित होकर फ्लाईओवर पर पलट गई है। 23 वर्षीय हरजोत सिंह पुत्र राजिंदर पाल सिंह कार चला रहा था, जबकि पटियाला निवासी 22 वर्षीय एकमवीर सिंह पुत्र डीएसपी सतनाम सिंह चालक की बगल वाली सीट पर बैठा था।
कार का टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर पर पलट गई। एएसआइ जसविंदर सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची एसएसएफ टीम ने लोगों की मदद से कार में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला व भवानीगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने एकमवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। हरजोत सिंह को गंभीर हालत के चलते पटियाला रेफर कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।