फल और सब्जियों के दाम पर बारिश का पड़ा असर, अंगूर 400 के पार; हरा मटर 250 पर पहुंचा
लहरागागा में भारी बारिश से फसलें बर्बाद हो गई हैं जिसका असर सब्जियों और फलों के दामों पर दिख रहा है। मंडियों में कीमतें आसमान छू रही हैं जिससे आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ गया है। विक्रेता भी नुकसान झेल रहे हैं क्योंकि बासी सब्जियां खरीदने वाला कोई नहीं है। हरी मटर और अंगूर जैसी सब्जियां और फल अब बहुत महंगी हो गई हैं।

जागरण संवाददाता, लहरागागा। पिछले समय हुई भारी बारिश के बाद जहां धान और नरमे की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है, वहीं सब्जी और फल भी इससे बच नहीं पाए। इनका भी खेतों में पानी भरने और फल गलन की वजह से नुकसान हुआ है। इसी वजय से मौजूदा समय सब्जियों और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। लोग इन्हें खरीदने से कतराने लगे हैं।
लहरागागा शहर की सब्जी मंडी की बात की जाए तो यहां पर विभिन्न सब्जियों और फलों के दाम में आग लगी हुई है। इस कारण घर की रसोई का बजट बिगड़ गया है।
शहर निवासी मोहन सिंह, राज रानी व बिमला ने बताया कि पहले थोड़े पैसे में घर के लिए पर्याप्त सब्जी और फल आते थे, जिससे बजट भी नहीं बिगड़ता था, पर इस बार अधिक बारिश और बाढ़ आने से खेतों का बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है। इसकी वजह से सब्जियों के दाम बढ़े हैं। वह घर के लिए थोड़ी सब्जी ही लेकर जाते हैं।
बासी सब्जी को नहीं खरीदते ग्राहक
सब्जी विक्रेता इंद्रजीत इंदू ने बताया कि वह पिछले 20 दिनों में 50 हजार रुपये का घाटा सह चुका है। सब्जियां महंगी होने के कारण खराब हो जाती हैं, दूसरा बासी सब्जी को कोई ग्राहक नहीं खरीदता। आखिर उनको कचरे की तरह फेंकना पड़ता है। उसने बताया कि अगर वह सब्जी उगाता है तो उसकी लागत बढ़ जाती है। जो सब्जी पहले 15 हजार रुपये की आ जाती थी, वह अब 60 हजार रुपये से कम नहीं आती।
अंगूर 400 और हरा मटर 250 पर पहुंचा
सब्जियों में इस समय 15-20 रुपये बिकने वाला देसी कद्दू 60 रुपये, हरा मटर 250 रुपये, हरा धनिया 200 रुपये, चावल फली 100 रुपये, शिमला मिर्च 100 रुपये, करेला और तोरई 80 रुपये, लहसुन 120 रुपये, भिंडी 80 रुपये, अदरक 100 रुपये, अरबी, खीरा व बैंगन 60 रुपये, हरी मिर्च 80 रुपये, पहाड़ी गाजर 50 रुपये किलो बिक रही है। इसी प्रकार फलाें में अनार 200 रुपये, अंगूर 400 रुपये, सेब 150 रुपये, बब्बूगोशा 120 रुपये, नारियल 80 रुपये प्रति पीस बिक रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।