Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगरूर जेल से चल रहा था नशे का कारोबार, 4 किलो हेरोइन समेत एक गिरफ्तार; पुलिस ने काले कारोबार ऐसे किया भंडाफोड़

    Updated: Mon, 05 May 2025 10:24 PM (IST)

    Punjab News संगरूर जेल से चल रहे नशे के कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। अमृतसर में पुलिस ने छापामारी कर 4 किलो हेरोइन बरामद की साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित से साढ़े पांच लाख रुपये और हथियार भी बरामद हुआ है। आरोपी जेल में संगरूर जेल में बंद हवालातियों के संपर्क में था। मामले की जांच जारी।

    Hero Image
    अमृतसर से नशा तस्कर गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, संगरूर। पुलिस ने जिला जेल संगरूर से चल रहे नशे के काले कारोबार में अमृतसर में छापामारी कर चार किलो हेरोइन समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपित से पुलिस ने साढ़े पांच लाख रुपये की ड्रग मनी, नौ एमएम का ग्लाक पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए हैं। आरोपित की पहचान मनप्रीत सिंह निवासी सेलिब्रेशन एन्क्लेव तरनतारन रोड अमृतसर साहिब के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले जेल से बरामद हुआ था अमीम

    उक्त आरोपित हवालाती के संपर्क में था। पुलिस ने कुछ दिन पहले ही जेल में अफीम व नौ मोबाइल फोन बरामद किए थे। इस केस में नामजद हवालातियों में से एक आरोपित के उक्त व्यक्ति से संबंध होने के बारे में बताया था। जेल में ड्यूटी पर तैनात एक दर्जा चार कर्मचारी व जेल में बंद कुछ हवालातियों द्वारा जेल में नशे का कारोबार चलाने का राजफाश हुआ। पुलिस ने दर्जा चार कर्मचारी समेत कइयों को केस में नामजद किया है।

    एसएसपी ने क्या कहा?

    एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि 27 अप्रैल को जिला जेल संगरूर में पुलिस ने 50 ग्राम अफीम समेत नौ मोबाइल फोन बरामद किए थे। पुलिस ने आठ हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की तो हवालाती गुरविंदर सिंह का मनप्रीत सिंह से संपर्क होने की जानकारी मिली। उसे केस में नामजद करके दो मई को अमृतसर में छापामारी करके मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

    दर्जा चार कर्मचारी चला रहा था नशे का कारोबार

    पूछताछ के दौरान सामने आया कि जिला जेल संगरूर में तैनात दर्जा चार कर्मचारी प्रशांत जेल में बंद कुछ हवालातियों की मदद से नशे का कारोबार जेल में चला रहा था। पुलिस ने प्रशांत समेत रछपाल सिंह निवासी सुनाम, हरप्रीत सिंह निवासी गाव चीमा थाना सदर धूरी, मुना निवासी बापला थाना संदौड़ को भी नामजद किया गया। प्रशांत का संपर्क बंतो नामक महिला निवासी गुलाड़ हाल निवासी सुनाम से था, जिसके बाद बंतो भी केस में नामजद करके गिरफ्तार किया। बंतो का पुत्र रछपाल सिंह जेल में बंद है।

    comedy show banner