संगरूर: शैलर की 300 फीट लंबी दीवार गिरी, धूरी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
संगरूर के धूरी में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। मानवाला रोड पर एक शैलर की 300 फीट लंबी दीवार गिर गई जिससे मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। शैलर मालिक राजकुमार ने बताया कि दीवार गिरने से कीमती सामान तो बच गया लेकिन आर्थिक रूप से बड़ा झटका लगा है जिसे ठीक करने में समय लगेगा।

संवाद सहयोगी, धूरी (संगरूर)। विगत शाम हुई तेज बारिश से जहां आम लोगों के घरों व बाजारों में पानी भर गया। वहीं मानवाला रोड पर एक शैलर की 300 फीट लंबी दीवार गिर गई।
इससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। जानकारी देते शैलर शिव ओम इंडस्ट्री के मालिक राज कुमार ने बताया कि शैलर में बहुत सा कीमती सामान रखा हुआ है।
दीवार गिरने से उसका तो बचाव हो गया, लेकिन इतनी लंंबी दीवार गिरने से आर्थिक तौर पर झटका लगा है। जिसे ठीक करने में कईदिन लग जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।